दुर्गावती/कर्मनाशा : मुहर्रम के चालीसवां पर मंगलवार को दुर्गावती बाजार में फलाहुम मुस्लीमीन युवा कमेटी के तत्वावधान में मरहुम उस्ताद विस्मिल्लाह आजाद वारसी के याद में गतका खेल का आयोजन किया गया.
प्रतियोगिता में यूपी/बिहार के चकवा, भोजपुर, सोगाई, कछवा यूपी के तीन अखाड़ों के खिलाड़ियों ने लाठी, डंडा, बाना, बनेठी, तलवार, भाला आदि खेलों का प्रदर्शन किया. गतका टूर्नामेंट का उद्घाटन थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर ने किया. इसके बाद रामगढ़ के विधायक अंबिका यादव ने खिलाड़ियों को पगड़ी बांध कर सम्मानित किया. इसके बाद तीनों टीमों के खिलाड़ियों ने बारी–बारी से खेलों का प्रदर्शन किया.
अंत में तीनों टीमों के बेहतर प्रदर्शन करने पर कमेटी ने तीनों टीमों को समान रूप से पुरस्कृत किया गया. मौके पर एसडीओ खुर्शीद अनवर सिद्दीकी, प्रमोद सिंह (पप्पू), बाबर खां, इंदु अली, मो सरफद्दीन शमशाद, उमर अली, अकबर अली, जाहिद अली, सोनू आलम, सेराजुद्दीन आदि मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता लड्ड खां व संचालन मो सैय्यद अली ने किया.