Advertisement
रंगोत्सव का दिखा उत्साह
उमंग . बाजार पर चढ़ा होली का रंग, खरीदारी की रही धूम ग्राहकों व खरीदारों की भीड़ से बाजार व बैंकों में लगी रही भीड़़ प्रशासन ने जिले के लोगों से की सद्भावना व भाईचारे से होली पर्व मनाने की अपील ग्रह नक्षत्रों की चाल व ज्योतिषियों द्वारा काफी जद्दोजहद के बाद अंतत: होली पर्व […]
उमंग . बाजार पर चढ़ा होली का रंग, खरीदारी की रही धूम
ग्राहकों व खरीदारों की भीड़ से बाजार व बैंकों में लगी रही भीड़़ प्रशासन ने जिले के लोगों से की सद्भावना व भाईचारे से होली पर्व मनाने की अपील ग्रह नक्षत्रों की चाल व ज्योतिषियों द्वारा काफी जद्दोजहद के बाद अंतत: होली पर्व मनाने का दिन तय हो ही गया.
इस बार जिले में होली 24 मार्च यानी गुरुवार को पूरे धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनेगी. अब होली 23 को हो या 24 को, इन सारी दु:श्चिंताओं से दूर बाजार रंग-गुलाल व रंग-बिरंगे परिधानों से सज चुके हैं. वहीं, ग्राहकों और खरीदारों की भारी भीड़ से बाजार व बैंकों में खचा-खच भीड़ रही.
भभुआ (सदर) : जिले में होली का खुमार अब धीरे-धीरे लोगों के सर चढ़ कर बोलने लगा है. वैसे तो होली में अभी दो दिन शेष बचे हैं. लेकिन, लोग अभी से ही होलियाना मूड में आ गये हैं. सोमवार को तो स्कूलों, कॉलेजों, सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं में छुट्टी हो जाने के चलते खूब रंग-गुलाल भी उड़े. इधर, बाजार की दुकानों में रंग-गुलाल, पटाखे व पिचकारियां बिक रहे हैं.
सोमवार को बैंक खुला रहने के अंतिम दिन होने और खरीदारों की बढ़ी जबरदस्त भीड़ से तो बाजार में मानों पैर रखने तक की जगह नहीं बची. वहीं, उमड़े भारी भीड़ और लुंज-पूंज यातायात व्यवस्था के चलते शहर में पल-पल जाम की स्थिति आ गयी. फिर भी लोगों ने खास कर महिलाओं ने सारी परेशानियों को झेलते हुए जम कर खरीदारी करती रहीं.
प्रशासन ने की सद्भावना व भाईचारे के साथ होली मनाने की अपील
होली पर्व को लेकर विधि व्यवस्था की तैयारी में जुटे डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह और एसपी हरप्रीत कौर ने जिलेवासियों से आपसी भाईचारे और शांतिपूर्ण तरीके से होली पर्व मनाने की अपील की है.
इसके लिए जिलेभर के 199 स्थानों पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस के जवानों की तैनाती की जा रही है. डीएम व एसपी के संयुक्त आदेश से जारी किये गये निर्देशानुसार 163 पुलिस पदाधिकारियों व दंडाधिकारियों की तैनाती जिले के संवेदनशील और असंवेदनशील स्थानों पर की गयी है. शहर में गश्ती के लिए तीन पदाधिकारियों की नियुक्ति की गयी है. इसके अलावा हरेक चौक-चौराहों पर पुलिस के जवान भी तैनात किये गये हैं.
इसके अलावा जिला समाहरणालय सभा कक्ष में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है जो 24 घंटे कार्य करता रहेगा. होली पर्व की तैयारियों को लेकर डीएम ने बताया कि होली के दिन हुड़दंग करने वालों पर पैनी नजर रखने की हिदायत अधिकारियों को दिया गया है. खासकर अफवाह फैलाने वालों से प्रशासन सख्ती से निबटेगा. उन्होंने बताया कि विशेष शाखा के पदाधिकारियों को भी सतर्क रहने को कहा गया है. किसी भी अप्रिय घटना की शिकायत उन्हें तत्काल नियंत्रण कक्ष को देने को कहा गया है. इसके अलावा होली के दिन दुर्घटनाओं की आशंका ज्यादा रहती है. इसे देखते हुए सीएस को सदर अस्पताल में एंबुलेंस के साथ चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया गया है.
रंग-बिरंगी पिचकारियों से पटे बाजार
रंगों का त्योहार होली परवान चढ़ने लगा है. होली को लेकर रंग, अबीर व पिचकारी आदि की स्थायी व अस्थायी दुकानें बाजारों में सज गयी है. किराना व मिठाई दुकानदार भी होली की तैयारी में लगे हुए हैं. वहीं, बाजार में रंग- बिरंगी पिचकारियों को देख कर बच्चे बरबस ही इस ओर आकर्षित हो रहे हैं.
रंग-अबीर, गुलाल और विभिन्न प्रकार के मुखौटे मसलन मोदी-लालू फेश, कैप, दाढ़ी, नकली बाल इत्यादि भी लोगों को आकर्षित कर रहे हैं. बच्चों द्वारा पटाखे भी खरीदे जा रहे है इसके लिए शहर के एकता चौक, पश्चिम बाजार, पटेल चौक इत्यादि जगहों पर पटाखों के अनेक दुकान भी अस्थायी रूप से खुल गये हैं.
होलिका दहन 23 व 24 को खेलेंगे होली
दो तारीखों के बीच फंसा होली का पर्व अंतत: ज्योतिषियों के अनुसार आखिर तय हो ही गया. होलिका दहन जहां 23 मार्च यानी कल होगी. वहीं, होली पर्व 24 मार्च गुरुवार को मनायी जायेगी. इस बार होलिका दहन सर्वाथ सिद्धि, ब्रजयोग और ध्वज योग में होगा. ज्योतिषाचार्य आचार्य सत्येंद्र द्विवेदी के अनुसार 23 को होलिका दहन मनाना शास्त्र सम्मत रहेगा. हालांकि, होलिका दहन को लेकर ज्योतिषाचार्य में अलग-अलग मत है.
आचार्य द्विवेदी ने बताया कि 23 मार्च को प्रदोष काल में शाम 6:23 बजे से रात 8:48 बजे तक होलिका दहन किया जायेगा. इसके अगले दिन मान्यता अनुसार होली मनायी जायेगी. सोमवार को विभिन्न हिंदू संघों द्वारा भी इसके अगले दिन मान्यता नुसार होली पर्व मनाया जायेगा. सोमवार को विभिन्न हिंदू संघों द्वारा भी ध्वनि विस्तारक यंत्र से 24 मार्च को होली मनाने की शहर भर में घोषणा की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement