23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास के लिए दौड़ा शहर, दिया संदेश

जिले की स्थापना के 25वें सिल्वर जुबली पर लगातार तीसरे दिन शनिवार को भी कार्यक्रम होते रहे. शनिवार की सुबह मैराथन दौड़ में आमजन से लेकर जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने भाग लेकर जिले के सार्वभौमिक विकास के लिए आपसी सहभागिता का संदेश दिया. इस दौरान आठ किलोमीटर की मैराथन दौड़ में एसपी […]

जिले की स्थापना के 25वें सिल्वर जुबली पर लगातार तीसरे दिन शनिवार को भी कार्यक्रम होते रहे. शनिवार की सुबह मैराथन दौड़ में आमजन से लेकर जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने भाग लेकर जिले के सार्वभौमिक विकास के लिए आपसी सहभागिता का संदेश दिया. इस दौरान आठ किलोमीटर की मैराथन दौड़ में एसपी हरप्रीत कौर व एएसपी जगन्नाथ रेड्डी ने भी दौड़ लगा कर स्वस्थ शरीर व स्वस्थ मानसिकता के लिए प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया.
भभुआ(सदर) : शनिवार को जिला स्थापना वर्ष पर जिला व पुलिस प्रशासन के द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. स्थानीय जगजीवन स्टेडियम में प्रात: छह बजे से आयोजित इस मैराथन दौड़ को डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह व एसपी हरप्रीत कौर द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया. स्टेडियम से केवां गांव की लगभग आठ किलोमीटर की इस मैराथन दौड़ में आमजन, पुलिस पदाधिकारियों के साथ-साथ एसपी व एएसपी भी दौड़े और सभी का हौसला बढ़ाया.
इस दौरान मैराथन दौड़ में महिलाओं को जहां चार किलोमीटर की दौड़ बेतरी गांव तक लगानी थी. वहीं, पुरुष प्रतिभागियों को आठ किलोमीटर का दौड़ लगाना था. मैराथन दौड़ में प्रथम तीन स्थानों पर सफल प्रतिभागियों को एसपी हरप्रीत कौर द्वारा केवां गांव में सम्मानित किया गया. महिलाओं के चार किलोमीटर मैराथन दौड़ में नेहा कुमारी ने प्रथम, रूखसाना खातून ने द्वितीय व नीतू कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.
जबकि, पुरुषों के आठ किलोमीटर मैराथन दौड़ में अनिल कुमार ने पहला, सोनू कुमार ने दूसरा और विनोद कुमार ने तीसरे स्थान पर बाजी मारी. एसपी हरप्रीत कौर द्वारा केवां गांव में सफल प्रतिभागियों को ट्रैक शूट, जूते व टी शर्ट देकर सम्मानित किया गया.
स्थापना दिवस पर आयोजित इस मैराथन दौड़ में आमजन सहित पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए, जिसमें मुख्य रूप से नगर थानाध्यक्षा अविनाश कुमार सिंह, चैनपुर थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह, सोनहन थानाध्यक्ष गुफरान अली सहित शाहीद असलम, दिवाकर कुमार व अमोद कुमार इत्यादि शामिल रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें