36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहनिया चेकपोस्ट पर भी छापा

शनिवार की देर शाम दोनों जगहों पर खंगाले कागजात भभुआ(कार्यालय) : शनिवार की देर शाम एक बार फिर निगरानी की सात सदस्यीय टीम परिवहन कार्यालय भभुआ और समेकित चेकपोस्ट मोहनिया पर पहुंची और देर शाम तक कागजातों को खंगालते रहे. शुक्रवार की शाम निगरानी द्वारा 48 घंटे तक लगातार पूछ ताछ के बाद डीटीओ अनिमेष […]

शनिवार की देर शाम दोनों जगहों पर खंगाले कागजात
भभुआ(कार्यालय) : शनिवार की देर शाम एक बार फिर निगरानी की सात सदस्यीय टीम परिवहन कार्यालय भभुआ और समेकित चेकपोस्ट मोहनिया पर पहुंची और देर शाम तक कागजातों को खंगालते रहे.
शुक्रवार की शाम निगरानी द्वारा 48 घंटे तक लगातार पूछ ताछ के बाद डीटीओ अनिमेष कुमार सहित हिरासत में लिए गये छह लोगों को छोड़ दिया गया. पूछताछ के बाद मुक्त हुए कर्मी जब शनिवार को एक बार फिर परिवहन कार्यालय एवं चेकपोस्ट पर ड्यूटी के लिए पहुंचे तो शाम को लगभग पांच बजे निगरानी की दो टीमें चेकपोस्ट पर व परिवहन कार्यालय में एक साथ पहुंची और हिरासत से छूटे कर्मियों से कई दस्तावेज की मांग की. खबर लिखे जाने तक दोनों टीमें लगातार परिवहन कार्यालय व समेकित चेकपोस्ट पर कागजातों की जांच कर रही थी. भभुआ परिवहन कार्यालय में निगरानी की चार सदस्यीय टीम जहां दस्तावेजों को खंगालने में जुटी थी. वहीं, चेकपोस्ट पर तीन सदस्यीय निगरानी की टीम बारी-बारी से दस्तावेजों की जांच कर रही थी. सूत्रों की मानें तो चेकपोस्ट से बरामद किये गये पांच लाख 28 हजार अतिरिक्त रुपये कहां से आये इसका पता लगाने में निगरानी की टीम जुटी हुई है.
हिरासत से मुक्त होने के बाद डीटीओ को छोड़ बाकी कर्मचारी शनिवार को अपनी ड्यूटी पर पहुंचे कार्यालय : सूत्रों के मुताबिक निगरानी द्वारा जांच के लिए मांगे गये दस्तावेजों के साथ डीटीओ सहित हिरासत से छूटे छह कर्मियों को एक बार फिर रविवार को
निगरानी कार्यालय पटना में उपस्थित होना है जहां उक्त कागजातों की जांच व संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों से जानकारी ली जायेगी.
हालांकि निगरानी के हिरासत से मुक्त होने के बाद डीटीओ अनिमेष कुमार को छोड़ बाकी कर्मी शनिवार को अपनी ड्यूटी पर कार्यालय पहुंचे. लेकिन डीटीओ अनिमेष कुमार शनिवार को अपने कार्यालय नहीं आये. इस बीच डीटीओ का काम काज वरीय उपसमाहर्ता शाहनवाज अहमद नियाजी द्वारा संभाला गया.
इस बाबत निगरानी की आइजी अनुपमा निलेकर से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि जांच के बाद प्रेस विज्ञप्ति भेज आप लोगों को जानकारी दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें