36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज 25 साल का हो जायेगा हमारा कैमूर

स्थापना दिवस. प्रभातफेरी के साथ होगी कार्यक्रमों की शुरुआत आज ही के दिन यानी 17 मार्च 1991 को रोहतास से कैमूर जिला अलग हुआ था. इस बार भी हर वर्ष की तरह जिले के स्थापना दिवस पर प्रशासन द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसमें भोजपुरी के मशहूर गायक मोहन राठौर अपनी प्रस्तुति देंगे. […]

स्थापना दिवस. प्रभातफेरी के साथ होगी कार्यक्रमों की शुरुआत

आज ही के दिन यानी 17 मार्च 1991 को रोहतास से कैमूर जिला अलग हुआ था. इस बार भी हर वर्ष की तरह जिले के स्थापना दिवस पर प्रशासन द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसमें भोजपुरी के मशहूर गायक मोहन राठौर अपनी प्रस्तुति देंगे. इसके अलावा भी अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.

भभुआ (सदर) : कैमूर के 25 साल पूरे होने पर जिले में आज प्रशासन की ओर से रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इस उत्सव को जिला प्रशासन द्वारा यादगार बनाने की कोशिश की जा रही है. खास कर आम जिलेवासियों के मनोरंजन के लिए स्थानीय कलाकारों के अलावा भोजपुरी के लोकप्रिय गायक मोहन राठौर प्रस्तुति देंगे.आज कार्यक्रम की शुरुआत प्रात: छह बजे सामूहिक प्रभातफेरी से की जायेगी. इस प्रभातफेरी में जिले के शीर्ष अधिकारियों के साथ आम लोग, जन प्रतिनिधि व स्कूली छात्र व छात्राएं शामिल होंगी.

इसके बाद संध्या 5:30 बजे से शहर के जगजीवन स्टेडियम में लोक कलाकारों व विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभावान छात्र-छात्रा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेंगे. इस दौरान ही संध्या सात बजे 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जिले के सभी सरकारी कार्यालयों व भवनों के साथ-साथ जिलेवासियों के मकानों पर रंग बिरंगी रोशनी की जायेगी. अगले दिन यानी 18 मार्च को अधिकारियों व जिलेवासियों के सहयोग से जिले के पर्यटन स्थलों को दर्शाने के लिए बाइक रैली का आयोजन किया जायेगा. यह बाइक रैली भभुआ समाहरणालय से सुबह आठ बजे निकलेगी और चैनपुर स्थित हरसुब्रह्म धाम, बख्तियार खां का मकबरा, जगदहवां डैम व मुंडेश्वरी धाम होते हुए पुन: शहर के जगजीवन स्टेडियम में आकर समाप्त होगी. इसके अलावे इस दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ जिलास्तर पर हुई क्विज का ग्रैंड फिनाले भी आयोजित होगा.

नगर पर्षद चलायेगी शहर में जागरूकता अभियान

स्थापना दिवस समारोह पर नगर पर्षद द्वारा शहर में विशेष सफाई अभियान चलाते हुए ठेला-रेहड़ी दुकानदारों के बीच डस्टबीन वितरित करेगा. नगर पर्षद सभापति बजरंग बहादुर सिंह ने बताया कि सभी पार्षद सड़कों पर निकलेंगे व लोगों से साफ-सफाई की अपील करेंगे. इसके अलावा शहर में ठेले व रेहड़ी पर सामान बेचनेवाले दुकानदारों के बीच डस्टबीन बांटे जायेंगे. साथ ही उन्हें हिदायत भी दी जायेगी कि आगे से अपने दुकानों से निकला कूड़ा इन्हीं डस्टबीनों में डालेंगे, ताकि शहर साफ-सुथरा दिखे.

लम्हे को यादगार बनाने की कोशिश

स्थापना दिवस को जिला प्रशासन यादगार बनाने की कोशिश में जुटा है. जिलाधिकारी राजेश्वर प्रसाद सिंह ने स्थापना दिवस समारोह के संबंध में बताया कि सभी कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए अफसरों को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. इसके अलावा नगर पर्षद को भी हिदायत दी गयी है कि वह शहर की बेहतर साफ-सफाई कराते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करे. डीएम ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि जिले के 25 वें स्थापना दिवसर पर सभी अपने-अपने घरों पर दीप अवश्य जलायें, ताकि सभी को जिले के 25 वें वर्ष में प्रवेश करने का अहसास हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें