भभुआ (सदर) : शहर के वार्ड नंबर 23 नवाबी मुहल्ला में रविवार की शाम ढिबरी से एक खपरैल मकान में लगी आग से हजारों के सामान पल भर में जल कर कर खाक हो गये. गनीमत यह थी कि उस वक्त घर में कोई नहीं था.
केवल एक महिला थी, जो बाहर शौच के लिए गयी हुई थी. बताया जाता है कि वार्ड नंबर 23 नवाबी मुहल्ले की रहनेवाली शायरा बानों रविवार की रात सात बजे घर में ढिबरी जला कर शौच के लिए बाहर चली गयी थीं. इधर ढिबरी की लौ से चादर में आग लग गयी और देखते ही देखते घर में रखे सामान जल कर खाक हो गये. जब अगल-बगल के लोगों ने मकान से आग की लपटें उठता देखा, तो शोर करते हुए सभी आग बुझाने दौड़ पड़े.
तब तक घर की मालकिन वापस आ चुकी थी. आग इतनी विकराल हो चुकी थी कि लोगों को बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, तब तक सारा सामान जल कर खाक हो चुका था. पीड़ित महिला ने बताया कि वह काफी गरीब है. पति का पांच वर्ष पूर्व देहांत हो गया. एक छोटी बेटी है, जिसकी अभी शादी करनी है. लेकिन, उसके ब्याह के लिए रखे गये सामान जल गये.