Advertisement
अधौरा के दहार प्लस टू स्कूल का बुरा हाल
अधौरा (कैमूर) : अधौरा प्रखंड की जमुनीनार पंचायत के प्लस टू स्कूल, दहार में कुल 520 स्टूडेेंट्स का नामांकन है. विद्यालय में प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार पासवान व सहायक शिक्षक चन्द्रभान तिवारी ही मात्र दो शिक्षक ही उपस्थित थे. बाकी शिक्षक मौजूद नहीं थे. छात्र सुधीर कुमार, नंदनी सिंह व सुशीला कुमारी ने बताया किगुरुजी स्कूल […]
अधौरा (कैमूर) : अधौरा प्रखंड की जमुनीनार पंचायत के प्लस टू स्कूल, दहार में कुल 520 स्टूडेेंट्स का नामांकन है. विद्यालय में प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार पासवान व सहायक शिक्षक चन्द्रभान तिवारी ही मात्र दो शिक्षक ही उपस्थित थे. बाकी शिक्षक मौजूद नहीं थे. छात्र सुधीर कुमार, नंदनी सिंह व सुशीला कुमारी ने बताया किगुरुजी स्कूल में पढ़ाने के नाम पर मात्र माह मे चार-पांच दिन ही रहते हैं.
मध्याह्न भोजन दो वर्ष से बंद है. एमडीएम क्या होता है पता नहीं. रसोई घर मे कुत्ता बैठता है. विद्यालय का निरीक्षण बीडीओ संतोष कुमार ने दो माह पूर्व किया था. लेकिन, कोई असर नहीं हुआ. प्रधानाध्यापक सुरेश पासवान ने बताया कि दो वर्ष से मध्याह्न भोजन बंद है. उन्हें दिसंबर में प्रभार मिला है. एमडीएम बहुत जल्द चालू होगा. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी केसरी सुधीर ने बताया कि शिक्षक पर जांच कर कारवाई की जायेगी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement