23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामांकन के पहले दिन ही उड़ीं आचार सहिता की धज्जियां !

पंचायत चुनाव. प्रखंड कार्यालय में समर्थकों के साथ आये प्रत्याशी नामांकन के पहले दिन ही आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन किया गया. समर्थक प्रखंड परिसर में जिंदाबाद के नारे लगाते रहे व प्रशासन मूक-दर्शक बना रहा़ इसे प्रशासनिक व्यवस्था की पोल खुल गयी़ नामांकन करने के बाद परिसर में प्रत्याशियों के समर्थक ढोल-बाजे के नारेबाजी […]

पंचायत चुनाव. प्रखंड कार्यालय में समर्थकों के साथ आये प्रत्याशी
नामांकन के पहले दिन ही आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन किया गया. समर्थक प्रखंड परिसर में जिंदाबाद के नारे लगाते रहे व प्रशासन मूक-दर्शक बना रहा़ इसे प्रशासनिक व्यवस्था की पोल खुल गयी़ नामांकन करने के बाद परिसर में प्रत्याशियों के समर्थक ढोल-बाजे के नारेबाजी करते रहे, जबकि नियमानुसार प्रत्याशियों के समर्थकों को परिसर में बाहर ही रहना था व नारेबाजी नहीं करनी थी.
कुदरा प्रखंड परिसर में ही नामांकन करनेवाले प्रत्याशियों के समर्थक लगाते रहे जिंदाबाद के नारे
कुदरा/पुसौली (कैमूर) : पंचायत चुनाव में नामांकन के पहले दिन ही आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन किया गया. इसमें प्रत्याशियों के समर्थक प्रखंड परिसर में ही जिंदाबाद के नारे लगते रहे और प्रशासन मूकदर्शक बना रहा.
गौरतलब है कि मुखिया प्रत्याशी हो या अन्य पदों के प्रत्याशियों के समर्थक प्रखंड मुख्यालय परिसर में जुटे और नामांकन के बाद प्रत्याशियों के जिंदाबाद के नारे लगते रहे. सबसे बड़ी बात है कि एक प्रत्याशी के समर्थक तो अपने साथ गाजे-बाजे के साथ प्रखंड परिसर में ही नामांकन की खुशी मनाने लगे व जिंदाबाद के नारे लगते रहे.
वहीं, प्रशासन द्वारा लाउडस्पीकर से प्रखंड परिसर में धारा 144 लगे होने और प्रखंड परिसर में नारे नहीं लगाने की हिदायत दी जा रही थी. फिर भी प्रत्याशियों व प्रत्याशियों के समर्थक पर इसका कोई असर नहीं ोपड़ रहा था.
गौरतलब हो कि नियमानुसार नामांकन के समय प्रत्याशी व प्रस्तावक को ही प्रखंड मुख्यालय में बने काउंटर में प्रवेश करना है. लेकिन, नामांकन के समय प्रत्याशियों के साथ सैकड़ों समर्थक परिसर में जिंदाबाद के नारे लगाते रहे. इस संबंध में बीडीओ सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी कनिष्क कुमार ने बताया कि नामांकन के समय कोई आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हुआ है.
रामगढ़ (कैमूर) : पंचायत चुनाव को लेकर अंतिम दिन हुई. नामांकन को लेकर प्रखंड कार्यालय के पास पूरे दिन गहमागहमी का माहौल कायम रहा. नामांकन में अंतिम दिन के नामांकन के समय प्रत्याशियों का उत्साह देखते ही बन रहा था. प्रत्याशी अपने विभिन्न पदों को लेकर नामांकन के परचे दाखिल करने के बाद अपने समर्थकों के साथ पूरे बाजार का भ्रमण किया.
अंतिम दिन हुए नामांकन को लेकर प्रत्याशियों ने सरे आम आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया गया. अपने समर्थकों के साथ प्रत्याशी नामांकन कर पूरे बाजार में नारेबाज़ी करते हुए भ्रमण किया. इस बिंदु पर प्रशासनिक अधिकारी बेखबर रहे.
हालांकी आदर्श आचार संहिता की हुई उलंघन के मामले को लेकर इसकी चर्चा सामाजिक हलकों में तेज हो गयी नामांकन के दौरान अनुमंडलाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र के निर्धारित दुरियो तक निषेधाज्ञा लागू किया गया है. अंतिम दिन की हुई नामांकन को लेकर विभिन्न पदों को लेकर बनाये गये टेबल पर नामांकन का परचा दाखिल करने में एआरओ सहित कार्यरत कर्मियों की पसीने छूट गये. हालांकि, इसके बावजूद अंतिम दिन की हुई.
नामांकन बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मोहम्मद अब्दुल कयूम अंसारी के नेतृत्व में शांति पूर्ण ढंग से संपन्न करा लिया गया. इस बाबत निर्वाची पदाधिकारी मोहम्मद अब्दुल कयूम अंसारी ने बताया कि अंतिम दिन 281 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों को लेकर नामांकन किये. इसमें 160 महिलाएं व 121 पुरुष हैं. आज के दिन मुखिया पद पर 25, बीडीसी पद 27, सरपंचपद 20, वार्ड पद पर 112 व पंच पद पर 97 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन के परचे दाखिल किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें