Advertisement
भूमि विवाद में मारपीट बाप-बेटा घायल
भभुआ (ग्रामीण) : सदर थाना क्षेत्र के रूइयां गांव में भूमि विवाद को ले दो पक्षों में हुई मारपीट के दौरान पिता-पुत्र घायल हो गये. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार, रूइयां गांव के रामलाल बिंद व भानु बिंद की आठ डिसमिल जमीन थी, जिस पर गांव के ही […]
भभुआ (ग्रामीण) : सदर थाना क्षेत्र के रूइयां गांव में भूमि विवाद को ले दो पक्षों में हुई मारपीट के दौरान पिता-पुत्र घायल हो गये. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार, रूइयां गांव के रामलाल बिंद व भानु बिंद की आठ डिसमिल जमीन थी, जिस पर गांव के ही अकलू कुमार, मनोज कुमार व विनोद कुमार द्वारा जमीन की घेराबंदी भानु बिंद की जमीन में बढ़ कर की जा रही थी.
इसको कर रामलाल बिंद व उसका बेटा भानु बिंद द्वारा मना किया गया कि जमीन की मापी सरकारी अमीन द्वारा की गयी है.
उसके बाद भी जमीन की घेराबंदी बढ़ कर कर रहे हैं. उसी पर मनोज कुमार, प्रमोद कुमार, विनोद कुमार व अकलू कुमार ने खनती व लाठी डंडे से मार कर पिता-पुत्र को घायल कर दिया. घायल अवस्था पिता-पुत्र सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है. वहीं, रामलाल बिंद व भानु बिंद ने स्थानीय थाने में आवेदन दे मारपीट करने वाले मनोज कुमार, विनोद कुमार, अकलू कुमार व प्रमोद कुमार पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement