Advertisement
खेत में पशु घुस जाने पर बदमाशों ने पूरे परिवार की पिटाई कर डाली
भभुआ (सदर) : भगवानपुर थाना क्षेत्र के टोड़ी गांव में महज खेत में पशु घुस जाने को लेकर कुछ बदमाशों द्वारा महिलाओं सहित पूरे परिवार को बुरी तरह से मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. बदमाशों की पिटाई से परिवार के सभी लोग घायल हो गये और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया […]
भभुआ (सदर) : भगवानपुर थाना क्षेत्र के टोड़ी गांव में महज खेत में पशु घुस जाने को लेकर कुछ बदमाशों द्वारा महिलाओं सहित पूरे परिवार को बुरी तरह से मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. बदमाशों की पिटाई से परिवार के सभी लोग घायल हो गये और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि टोड़ी गांव के रहने वाले और दोनों आंख से अंधे बिहारी यादव के भैंस का बच्चा रविवार को गांव के ही सुदामा पासी के खेत में घुस गया और उसमें लगे चने की फसल को मामूली रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया था. इसी बात को लेकर सुदामा पासी द्वारा उलाहना देते हुए दोनों आंख से अंधे बिहारी यादव व उनके परिवार को काफी भला बुरा कहा था.
इसी बात को लेकर सोमवार की शाम सुदामा पासी और उसके अन्य साथी बिहारी यादव के घर लाठी-डंडे लेकर आ धमके और घर में मौजूद महिलाओं सहित अन्य को बुरी तरीके से मारने-पीटने लगे.
लोगों की पिटाई से घर के सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद ग्रामीणों की मौके पर जुटते ही मारपीट कर रहे लोग वहां से फरार हो गये. वहीं बदमाशों द्वारा बेरहमी से की गयी पिटाई से बिहारी यादव की 60 वर्षीय पत्नी अभीराजी देवी, पुत्री हेवंती देवी 32 वर्ष, पुत्र उपेंद्र यादव 18 वर्ष, व छोटा पुत्र राजेश यादव की काफी चोटें आई. जिन्हें इलाज के लिए ग्रामीणों की मदद से सदर अस्पताल भभुआ लाया गया जहां आपातकालीन कक्ष में मौजूद डॉ. सिद्धार्थ राज सिंह के द्वारा सभी घायलों का इलाज किया गया.
सभी घायल फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चिकित्सकों की देख रेख में चल रहा है. इस मामले में पीड़िता कक्ष की ओर से मारपीट मामले में गांव के ही सुदामा पासी, सीताराम पासी, लक्ष्मण पासी, भगवान पासी सहित 10 लोगों के खिलाफ भगवानपुर थाने में आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन करते हुए मारपीट करने वालों के खिलाफ धर पकड़ में जुटी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement