Advertisement
नाली के विवाद में किशोरी को पीट कर किया घायल
गंभीर हालत में सदर अस्पताल में चल रहा इलाज भभुआ (सदर) : सबार थाना क्षेत्र के सोमवार गांव में नाली से मिट्टी निकालने के विवाद को लेकर पड़ोसियों ने एक 14 वर्षीया किशोरी को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. पड़ोसियों द्वारा किशोरी को पीटे जाने के दौरान वह घर में अकेली थी. […]
गंभीर हालत में सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
भभुआ (सदर) : सबार थाना क्षेत्र के सोमवार गांव में नाली से मिट्टी निकालने के विवाद को लेकर पड़ोसियों ने एक 14 वर्षीया किशोरी को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. पड़ोसियों द्वारा किशोरी को पीटे जाने के दौरान वह घर में अकेली थी. इस घटना की सूचना पर जब किशोरी की मां खेत से लौटी, तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया गया.
घटना रविवार की शाम पांच बजे की है. जानकारी के अनुसार, सीसवार निवासी लालतेश्वर यादव के मकान के पास से गुजरे नाली के कचरे को किसी ने निकाल कर सड़क पर रख दिया था. इसी कचरे को किसी ने पुन: नाली में गिरा दिया था. इसी बात पर लालतेश्वर यादव की 14 वर्षीया पुत्री कौशल्या कुमारी ने इसकी शिकायत की, तो उसके पड़ोस में रहे उलाहने पर उसकी जबरदस्त पिटाई कर दी गयी. पड़ोसियों की पिटाई से किशोरी लहूलुहान हो कर वहीं गिर पड़ी. बेटी की पिटाई की खबर जब खेत पटा रही उसकी मां भागीरथी देवी को मिली तो वह दौड़ी आयी.
उसे भी पड़ोसियों द्वारा बेरहमी से पीट कर घायल कर किया गया. घटना के बाद मौके पर जुटै ग्रामीणों के समझाने बुझाने प र मामला शांत हुआ और घायल किशोरी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया. सदर अस्पताल में उक्त किशोरी का इलाज डॉक्टरों द्वारा भरती कर किया जा रहा है. इस मामले में किशोरी के लालतेश्वर यादव द्वारा अपने पड़ोसी भागवत यादव, उसकी पत्नी उर्मिला देवी व भाई महेंद्र यादव पर करमचट थाने में प्राथमिक दर्ज करने का आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement