36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी की दो भैंस ले जाते दो गिरफ्तार

रात में गश्ती के दौरान पुलिस ने शक होने पर की कार्रवाई पशु चोरी की घटनाओं से परदा उठने की संभावना बढ़ी चैनपुर (कैमूर) : थाना क्षेत्र में बढ़ रही पशु चोरी की घटनाओं से परेशान पुलिस को सोमवार को बड़ी सफलता उस समय मिली, जब स्थानीय पुलिस रात्रि गश्ती के दौरान खरीगावां चौक पर […]

रात में गश्ती के दौरान पुलिस ने शक होने पर की कार्रवाई
पशु चोरी की घटनाओं से परदा उठने की संभावना बढ़ी
चैनपुर (कैमूर) : थाना क्षेत्र में बढ़ रही पशु चोरी की घटनाओं से परेशान पुलिस को सोमवार को बड़ी सफलता उस समय मिली, जब स्थानीय पुलिस रात्रि गश्ती के दौरान खरीगावां चौक पर चैनपुर के तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप को शक के आधार पर रुकवाने की कोशिश की. पुलिस को सामने देख पिकआप की बढ़ती रफ्तार ने पुलिस के शक को यकिन में बदल दिया. पुलिस द्वारा पिकअप का पीछ कर उसे रुकवाया गया.
इसके बाद पिकअप की जांच करने पर उस पर दो भैंस पायी गयी. पूछताछ की गयी, तो भैंस चोरी की बात बतायी गयी. पिकअप पर मौजूद लोगों ने बताया कि ये भैंस बड़ी तकिया से चुराकर ला रहे हैं, जो तस्सउर खान का बताया जाता है. पुलिस द्वारा उन चोरों को पिकअप सहित थाना लाया गया.
पुलिस को मिली इस कामयाबी से क्षेत्र में हुए आधा दर्जन पशु चोरी की घटनाओं से परदा उठने की उम्मीद है, जिसके लिए पुलिस उन चोरों से पूछताछ कर रही है. यदि भैंस चोरी की घटनाओं पर नजर डालें तो सभी चोरियां सोमवार की रात में ही की गयी है. दो सप्ताह पूर्व 25 जनवरी की रात को मुड़ी से भी भैंस चोरी की शिकायत मिली थी. यदि उस पर गौर किये जाये, तो उस दिन भी सोमवार ही था. पुलिस द्वारा इन सभी कड़ियों को जड़ने का प्रयास कर रही है.
पुलिस की पकड़ में आये इन चोरों से मिली जानकारी के मुताबिक, इसका मास्टर माइंड कोई दूसरा है, जो की बड़ी तकिया में पिकअप में भैंस लदवा कर वहीं से चला गया. यदि सूत्रों के मुताबिक, मास्टर माइंड थाना क्षेत्र के बिउर गांव का बताया जाता है, जो भैंस चोरी के स्थलों का चयन कर इसकी सूचना अपने साथियों को देते थे.
गिरफ्तार चोर नेयाज शाह व नसीम अहमद, दुल्हीपुर मुगलसराय (यूपी) के बताये जातें हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चोरों से अभी पूछताछ की जा रही है. जल्द ही इसके मास्टर माइंड को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें