Advertisement
छिनतई मामले में दो संदिग्धों के फोटो जारी
भभुआ (कार्यालय) : मंगलवार को कैमूर पुलिस ने ढाई लाख छिनतई मामले में दो संदिग्ध लोगों की तसवीर जारी कर दी है. एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि दोनों संदिग्ध व्यक्तियों के विषय में जो भी व्यक्ति जानकारी देगा या पहचान करेगा, उसे 10 हजार रुपये का इनाम दिया जायेगा. गौरतलब है कि सोमवार की […]
भभुआ (कार्यालय) : मंगलवार को कैमूर पुलिस ने ढाई लाख छिनतई मामले में दो संदिग्ध लोगों की तसवीर जारी कर दी है. एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि दोनों संदिग्ध व्यक्तियों के विषय में जो भी व्यक्ति जानकारी देगा या पहचान करेगा, उसे 10 हजार रुपये का इनाम दिया जायेगा.
गौरतलब है कि सोमवार की दोपहर बैंक से पैसा निकाल कर चकबंदी रोड स्थित अपने घर जाने के क्रम में रूपपुर मनिहारी पंचायत के पंचायत सेवक से ढाई लाख रुपये की छिनतई अपराधियों द्वारा कर ली गयी थी.
इस घटना को लेकर लगातार पुलिस अपराधियों तक पहुंचने में जुटी हुई है. सोमवार को पुलिस ने बारीकी से बैंक में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला गया, जिसके बाद बैंक के अंदर घुम रहे दो संदिग्ध लोगों की तसवीर एसपी के निर्देश पर पुलिस द्वारा जारी की है. एसपी ने बताया कि छिनतई करने वाले अपराधियों तक पहुंचने के लिए लगातार पुलिस की टीम भभुआ थानेदार के नेतृत्व में काम कर रही है.
संदिग्ध लोगों के विषय में जो व्यक्ति भी जानकारी देगा उसे मेरे द्वारा 10 हजार रूपये का इनाम दिया जायेगा.इधर, भभुआ थानेदार अविनाश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मंगलवार को भी बैंक में पूछताछ व सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. साथ ही लूट व छिनतई के मामले में जेल जा चुके अपराधियों से भी लगातार पूछताछ की गयी.
एसपी ने कहा कि मामले को काफी गंभीरता से लिया गया है. मैं इस घटना पर खुद नजर रख कार्रवाई कर रही हूं. जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement