36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेबसाइट पर मेधा सूची अपलोड कराने की मांग

जनता दरबार में डीएम ने सुनीं लोगों की समस्याएं भभुआ (नगर) : जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में गुरुवार को आयोजित जनता दरबार में डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने जिले के विभिन्न क्षेत्र से आये लोगों की समस्याओं को सुनी. जनता दरबार में चांद प्रखंड के भरारी खुर्द गांव के मो मुख्तार आलम ने बताया कि जिले […]

जनता दरबार में डीएम ने सुनीं लोगों की समस्याएं
भभुआ (नगर) : जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में गुरुवार को आयोजित जनता दरबार में डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने जिले के विभिन्न क्षेत्र से आये लोगों की समस्याओं को सुनी.
जनता दरबार में चांद प्रखंड के भरारी खुर्द गांव के मो मुख्तार आलम ने बताया कि जिले में उर्दू-बांगला टीइटी पास अभ्यर्थियों की बहाली को लेकर शिक्षा विभाग सजग नहीं दिख रहा.
शिक्षा विभाग के शिड्यूल के अनुसार, सभी नगर पंचायत, नगर पर्षद, प्रखंड और पंचायत नियोजना इकाइयों द्वारा 10 दिसंबर से 14 दिसंबर 2015 तक मेधा सूची का अनुमोदन कर 28 दिसंबर को नियुक्ति पत्र निर्गत करना था, लेकिन जिले के दो प्रखंड व 70 पंचायत नियोजन इकाइयों द्वारा नियुक्ति पत्र देना तो दूर आज तक मेधा सूची का अनुमोदन भी नहीं कराया गया.
नियोजन इकाइयों की शिथिलता की वजह से उर्दू अभ्यर्थियों में घोर निराशा है. अभ्यर्थी ने डीएम से मांग करते हुए कहा कि जिन पंचायत व प्रखंड नियोजन इकाइयों द्वारा मेधा सूची का अनुमोदन नहीं किया गया है. उन पर कार्रवाई करते हुए अविलंब अनुमोदन कराया जाये. साथ ही सभी नियोजन इकाइयों द्वारा प्राप्त मेधा सूची को जिले की वेबसाइट पर अपलोड कराया जाये.
जनता दरबार में अन्य मामलों की भी सुनवाई की गयी, जिसमें अशोक कुमार कनौजिया, विजय कुमार, मो अलीहसन आदि ने टोला सेवक, तालीमी मरकज, शिक्षा स्वयं सेवकों के मानदेय भुगतान की मांग की.
उन्होंने बताया कि नियुक्ति के बाद नियमित रूप से संबंधित स्कूलों में पठन-पाठन का कार्य करा रहे हैं, लेकिन मानेदय नहीं मिल रहा. इस संबंध में जब जिला लोक शिक्षा समिति और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी से बात करते हैं, तो आवंटन उपलब्ध नहीं होने की बात कही जाती है. इनलोगों ने डीएम से अविलंब मानदेय भुगतान की मांग की.
जनता दरबार में इसके अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य व बैंकिंग से जुड़े मामलों पर सुनवाई करते हुए डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने कार्रवाई के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया. इस दौरान प्रभारी जन शिकायत पदाधिकारी श्वेता मिश्रा, नीलाम पत्र पदाधिकारी शहनवाज अहमद नियाजी, डीइओ सत्यनारायण प्रसाद, डीपीओ एमडीएम अमेरिका प्रसाद आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें