मोहनिया (नगर) : मोहनिया शहर के कैमूर होटल में गुरुवार को केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री सह राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की. वह यूपी के समीवर्ती जिला चंदौली में किसी कार्य से जा रहे थे.
बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनी और उसको हल करने का आश्वासन भी दिया. उनका स्वागत भाजपा के जिलाध्यक्ष जितेंद्र पांडेय, रालोसपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुशवाहा व भाजपा प्रचार मंच जिलाध्यक्ष मनोज सिंह शेरा ने किया. इस दौरान जिले के समस्त कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर मंत्री से मोहनिया में अंडरपास बनाये जाने की मांग की. केंद्रीय मंत्री ने जल्द ही ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी से इस समस्या के निदान के लिए मुलाकात करने का आश्वासन दिया.
उन्होंने कहा कि मोहनिया में अंडरपास बनाने की पूरी पहल होगी. करीब दस मिनट तक मंत्री यहां रुके. इस मौके पर रालोसपा युवा मोरचा के जिलाध्यक्ष हरेंद्र कुशवाहा, रालोसपा मंडल अध्यक्ष वकील अहमद, अमितेष कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, ललिता राय, सुदामा शर्मा सहित अन्य मौजूद थे.