ट्रकों से वसूली का वीडियो क्लिप एसपी को मिला एसपी ने कहा, अवैध वसूली मामले में लिप्त सब इंस्पेक्टर पर होगी कार्रवाई डीएसपी को दिया जांच का आदेश दुर्गावती थानेदार से पूछा स्पष्टीकरण प्रतिनिधि, मोहनिया (नगर) एनएच दो पर एक सब इंस्पेक्टर द्वारा ट्रकों से अवैध वसूली करने का एक वीडियो क्लिप एसपी हरप्रीत कौर को मिला है. इसके आधार पर एसपी ने मामले की जांच डीएसपी मुख्यालय दिलीप कुमार झा को सौंपी है. इस मामले में एसपी ने दुर्गावती थानेदार से स्पष्टीकरण की मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा है कि जांच में जिस भी पुलिस कर्मी का नाम सामने आयेगा उसके उपर सख्त कार्रवाई की जायेगी. सोमवार को कुछ टीवी पत्रकारों ने दुर्गावती थाना क्षेत्र में एनएच दो पर गुजरने वाले ट्रकों से पुलिस द्वारा अवैध वसूली करने का वीडियो क्लिप एसपी हरप्रीत कौर को उपलब्ध कराया. वीडियो क्लीप देखने के बाद एसपी ने पूरे मामले की जांच कर 24 घंटे के अंदर डीएसपी मुख्यालय को रिपोर्ट देने का आदेश दिया है. वहीं दु्र्गावती के थानेदार धनंजय कुमार से इस मामले में स्पष्टीकरण पूछा है. एसपी हरप्रीत कौर ने कहा कि पुलिस द्वारा इस तरह के काम से पुलिस की छवि धूमिल होती है और इसे किसी कीमत पर बरदाश्त नहीं किया जायेगा. मामले की जांच डीएसपी को दी गयी है. जांच रिपोर्ट में जिस भी पुलिस कर्मी का नाम सामने आयेगा उसके उपर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. अवैध वसूली व भ्रष्टाचार को किसी कीमत पर बरदाश्त नहीं किया जायेगा. टीवी पत्रकारों द्वारा उपलब्ध कराये गये वीडियो के आधार पर जांच करने का आदेश दिया गया है. अगर किसी भी पुलिस कर्मी के खिलाफ अवैध वसूली करने का शिकायत या प्रमाण मिलता है, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. फोटो:-12.वीडियो क्लीप से निकाला गया फोटो जिसमें पुलिस द्वारा ट्रकों से पैसा वसूला जा रहा है.इनसेट पिटाई मामले में थानेदार से स्पष्टीकरण भभुआ(कार्यालय). करमचट के पूर्व थानेदार अमरेंद्र कुमार द्वारा चोरी के मामले में एक व्यक्ति की पिटाई मामले की जांच रिपोर्ट डीएसपी मुख्यालय दिलीप कुमार झा द्वारा एसपी को सौंप दी गयी है. जांच रिपोर्ट में थानेदार द्वारा उक्त व्यक्ति के पिटाई का मामला सही पाया गया है. जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी हरप्रीत कौर ने करमचट के पूर्व थानेदार से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है.
BREAKING NEWS
ट्रकों से वसूली का वीडियो क्लिप एसपी को मिला
ट्रकों से वसूली का वीडियो क्लिप एसपी को मिला एसपी ने कहा, अवैध वसूली मामले में लिप्त सब इंस्पेक्टर पर होगी कार्रवाई डीएसपी को दिया जांच का आदेश दुर्गावती थानेदार से पूछा स्पष्टीकरण प्रतिनिधि, मोहनिया (नगर) एनएच दो पर एक सब इंस्पेक्टर द्वारा ट्रकों से अवैध वसूली करने का एक वीडियो क्लिप एसपी हरप्रीत कौर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement