लालू राज जंगलराज, गांवों का राज : जगदानंद प्रतिनिधि, भगवानपुर राजद के कार्यकर्ता सम्मेलन में गुरुवार को हजारों कार्यकर्ताओं ने दही-चूड़ा खाया. भोज के बाद राजद के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह ने कार्यकर्ताओं व साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ लोगों ने लालूजी के कार्यकाल को जंगलराज का दर्जा दिया, लेकिन लालूराज जंगलराज नहीं, बल्कि गांवों का राज है. लालू जी के ही कार्यकाल में गांव के लोगों की आवाज सुनी जाने लगी. भारतीय जनता पार्टी को उन्होंने कोसते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद से भाजपा की हार होती जा रही है. इससे सिद्ध होता है कि भाजपा से लोगों का मोह भंग हो गया है. महाराष्ट्र में हुए पंचायत चुनाव में भाजपा चौथे नंबर की पार्टी बन गयी. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि चौक चौराहों पर अपनी जुबान खोलनी शुरू कर दे व अपनी पार्टी की अच्छाइयों को लोगों तक पहुंचाएं. अपनी पार्टी के नेता की बुराई न सुने. इस कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष अजीमुदीन व देखरेख भोलानाथ यादव ने की. मौके पर रामगढ़ के पूर्व विधायक अंबिका यादव, पुरुषोत्मक नारायण सिंह, जग नारायण यादव, सुरेंद्र यादव, विजय यादव, सुरेश सिंह के साथ राजद के कई जिले से जुटे कार्यकर्ता उपस्थित रहें. ………………………..फोटो.18. सभा को संबोधित करते नेतागण अबैध शराब के खिलाफ अभियान तेजरामगढ़ . अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है. मंगलवार की रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार एक ईंट-भट्ठे से 30 लीटर से ऊपर अवैध शराब बरामद किये. पुलिस अपने अभियान के दौरान इन दिनों ईट-भट्ठे पर पैनी नजर रखी हुई है. इस कारवाई से अन्य ईट-भट्ठे मालिकों में हडकंप है. थाना प्रभारी इरशाद आलम ने बताया कि क्षेत्र स्थित ईंट-भट्ठे पर गैर कानूनी ढंग से शराब का धंधा किये जाने की बात सामने आ रही है. पुलिस इस मामले पर काफी गंभीर है. सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति रेफररामगढ़. बुधवार की देर शाम मोटरसाइकिल से गिरकर घायल व्यक्ति की हालत गंभीर होता देख बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है. घायल व्यक्ति जिंगनी मनिहारी का रहनेवाला अरबिंद सेठ है. बताया जाता है कि अरविंद सेठ अपने व्यवसाय संबधित कार्य को निबटा कर बुधवार की शाम अपनी मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे कि यह हादसा हो गया. डॉक्टरों ने इलाज के दौरान कोमा में चले जाने की बात बतायी है. आरएसएस ने मनायी मकर संक्रांति रामगढ़. आरएसएस ने गुरुवार को मकर संक्रांति सह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य राजीव रंजन उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित आरएसएस के लोंगों ने मकर संक्रांति के सभी पहलुओं व उसके उदेश्य पर चर्चा की. कार्यक्रम के पश्चात आरएसएस के लोगों ने भग्वाध्वज को नमन किया. इस दौरान लोगों ने दही, चूड़ा एवं तिलकुट का लुत्फ उठाया. व स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सीखा अनुशासन रामगढ़. सरकारी विद्यालयों में चल रही तीन दिवसीय स्काउट्स व गाइड का प्रशिक्षण गुरुवार को संपन्न हुआ. इस दौरान छात्र -छात्राओं ने हम होगें कामयाब एक दिन आदि कई प्रेरक गीत व देश भक्ति गीत प्रस्तुत किये. छात्र-छात्राओं के बीच यह स्काउट एवं गॉइड का प्रशिक्षण अनुशासन व सेवा-भाव समर्पित के उद्देश्य को लेकर दिया गया. गुरुवार को प्रशिक्षण संपन्न हुआ. स्काउट्स ट्रेनर श्रवण कुमार ने बताया की स्काउट का जनक लार्ड वेडेन पावेल जर्मनी के रहनेवाले थे. इस प्रशिक्षण के माध्यम से छात्र छात्रों के अंदर अनुशासन का गुण बखूबी समाहित हो जाता है. प्रशिक्षण के दौरान प्रथम सोपान में कोमल पद, द्वितीय सोपान में ध्रुव पद व तृतीय सोपान में गुरुपद का प्रशिक्षण लेने के बाद छात्र-छात्राओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया जायेगा. मौके पर प्रधानाध्यापक हीराजड़ी सिंह, कमलेश शर्मा, कृष्णकांत शर्मा आदि लोग मौजूद थे…………………………………फोटो.8. ट्रेनिग लेते स्कूल के बच्चें
BREAKING NEWS
लालू राज जंगलराज, गांवों का राज : जगदानंद
लालू राज जंगलराज, गांवों का राज : जगदानंद प्रतिनिधि, भगवानपुर राजद के कार्यकर्ता सम्मेलन में गुरुवार को हजारों कार्यकर्ताओं ने दही-चूड़ा खाया. भोज के बाद राजद के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह ने कार्यकर्ताओं व साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ लोगों ने लालूजी के कार्यकाल को जंगलराज का दर्जा दिया, लेकिन लालूराज जंगलराज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement