ओवरलोडिंग पर लगेगा ब्रेक डीएम व एसपी कार्रवाई के लिए तैयार किया प्लान प्रतिनिधि, भभुआ (कार्यालय)ओवरलोडिंग कैमूर पुलिस व प्रशासन के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द व नासुर बन गया है बुधवार को डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह व एसपी हरप्रीत कौर के नेतृत्व में वरीय अधिकारियों की एक बैठक कर ओवरलोडिंग पर रोक के लिए एक प्लान तैयार किया गया. प्लान के तहत ओवरलोडिंग पर कार्रववाई के लिए चार स्तरयी टीम तैयार की गयी.ऊपरी अवरोधक लगाने का निर्देशएनएच दो पर मोहनिया स्थित चेकपोस्ट के दक्षिणी लेन हटाये गये उपरी अवरोधक को डीएम जल्द से लगाने का निर्देश दिया ताकि ओवरलोडेड सभी वाहनों की जांच सर्विसलेन पर हो और जाम ने लगे इसके लिए उपरी अवरोधक को जल्द से जल्द लगाने का निर्देश डीएम द्वारा दिया गया. परिवहन अधिकारी के साथ तैनात रहेंगे जवानबैठक में ओवरलोडिंग पर रोक लगाने के लिए परिवहन विभाग के अधिकारियों ने 24 घंटे के लिए पुलिस बल की मांग की जिस पर एसपी ने चेकपोस्ट पर 24 घंटे ओवरलोडेड ट्रकों की जांच हो. इसके 20 पुलिस के जवान एवं परिवहन अधिकारी को बाडीगाउर् देने का आदेश दिया. वहीं इसके बावजूद आवेरलोडिंग चलने पर परिवहन अधिकारी पर कार्रवाई की बात कही.कार्रवाई के लिए चार स्तर पर बनी टीमपरिवहन विभाग के अतिरिक्त त्रिस्तरीय टीम बनायी गयी जिसमें दूसरे स्तर पर सीओ, बीडीओ व थानेदार ओवरलोडिंग पर कार्रवाई करेंगे. तीसरे स्तर पर एसडीपीओ, एएसपी, डीएसपी, एसडीओ व डीसीएलआर की टीम कार्रवाई करेगी. चौथे स्तर पर डीएम व एसपी द्वारा निगरानी एवं कार्रवाई की जायेगी. परिवहन विभाग के अतिरिक्त बनी तीन टीमें कहीं और कहीं भी अभियान चला ओवरलोडिंग के खिलाफ कार्रवाई करेगी. मैं ईमानदार हूं, तो बदनामी क्यों झेलूंबैठक के दौरान एसपी हरप्रीत कौर ने कहा कि ओवरलोडिंग रोकना मुख्यत: परिवहन विभाग का काम है, लेकिन विभाग के विफल होने पर इसका ठिकरा पुलिस के ऊपर फोड़ा जाता है. लोग ओवरलोडिंग के लिए पुलिस के जिम्मेवार मानते हैं. जिले में पुलिस का मुखिया होने के नाते हमारी बदनामी होती है. ऐसे में जब मैं ईमानदार हूं, तो फिर बदनामी क्यों झेलूं. परिवहन व प्रशासन को ओवरलोडिंग रोकने के लिए जितने बल चाहिए वह दिया जायेगा. ओवरलोडिंग पर रोक लगनी ही चाहिए. बैठक में मोहनिया एसडीओ जितेंद्र गुप्ता, भभुआ एसडीओ ललन प्रसाद, भभुआ एसडीपीओ दिलीप कुमर झा व मोहनिया एसडीपीओ मनोज राम सहित कई वरीय अधिकारी मौजूद थे………………………फोटो.14. एसडीओ व एसडीपीओ के साथ बैठक करते डीएम व एसपी………………………………
BREAKING NEWS
ओवरलोडिंग पर लगेगा ब्रेक
ओवरलोडिंग पर लगेगा ब्रेक डीएम व एसपी कार्रवाई के लिए तैयार किया प्लान प्रतिनिधि, भभुआ (कार्यालय)ओवरलोडिंग कैमूर पुलिस व प्रशासन के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द व नासुर बन गया है बुधवार को डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह व एसपी हरप्रीत कौर के नेतृत्व में वरीय अधिकारियों की एक बैठक कर ओवरलोडिंग पर रोक के लिए एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement