22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवानिवृत्त प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दी गयी विदाई

सेवानिवृत्त प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दी गयी विदाई चैनपुर(कैमूर). प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (एमओ) वाल्मीकि पांडेय को सेवानिवृत्त होने के बाद फेयर प्राइस प्रखंड एसोसिएशन द्वारा समारोह का आयोजन कर विदाई दी गयी. एसोसिएशन द्वारा एमआे को अंग वस्त्र व बूके देकर सम्मानित किया. इस समारोह के दौरान श्री पांडेय ने कहा कि यहां डीलरों व […]

सेवानिवृत्त प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दी गयी विदाई चैनपुर(कैमूर). प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (एमओ) वाल्मीकि पांडेय को सेवानिवृत्त होने के बाद फेयर प्राइस प्रखंड एसोसिएशन द्वारा समारोह का आयोजन कर विदाई दी गयी. एसोसिएशन द्वारा एमआे को अंग वस्त्र व बूके देकर सम्मानित किया. इस समारोह के दौरान श्री पांडेय ने कहा कि यहां डीलरों व लोगों ने जो प्यार व स्नेह दिया है, उसे मैं जीवन भर नहीं भूल सकता. समारोह में मौजूद नये एमओ एजाज़ अहमद ने उपस्थित लोगों से कहा की पांडेय जी की तरह ही उन्हें भी आप लोगों का सहयोग मिलेगा, ऐसी उम्मीद है. विदाई समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी नंदकिशोर रविदास के अलावा विजय चौरसिया, मकसूद अंसारी, प्यारे सिंह, मन्ना खान व बबन सिंह सहित कई लोग मौजूद थे………………………फोटो.10. विदाई समारोह का फोटो……………………..साइकिल से गिर कर व्यक्ति घायलरामगढ़ (कैमूर). मंगलवार की देर शाम सहुका गांव के समीप मोटरसाइकिल से गिर कर एक व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल व्यक्ति को इलाज हेतु रामगढ़ रेफरल अस्पताल लाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बाहर रेफर कर दिया. अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुरेंद्र सिंह ने बताया कि घायल व्यक्ति की पहचाना रोहजास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के भगवतगंज के रहनेवाले उपेंद्र पासी के रूप में हुई है. उसका ससुराल रामगढ़ थाना क्षेत्र के सहुका में बताया जाता है. मंगलवार की देर शाम उपेंद्र पासी ससुराल से अपनी बच्ची को लेकर मोटरसाइकिल से गांव लौट रहा था. महागंठबंधन कार्यकर्ताओं ने की बैठक रामगढ़ (कैमूर). स्थानीय राजद कार्यालय में बुधवार को महागंठबंधन के कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई. इसमें कार्यकर्ताओं ने कहा कि बहुत ही सौभाग्य की बात है कि बीस सूत्री प्रभारी मंत्री संतोष कुमार निराला ने मंगलवार की देर शाम यहां पहुंच कर अपने विचार साझा किये. साथ ही, विकास में विकास को देख कर उन्होंने जगदानंद सिंह को बधाई दी. बीस सूत्री मंत्री ने कहा कि जगदानंद सिंह उनके आदर्श हैं. उनके द्वारा की जा रही पहल महागठबंधन के लिए मिल का पत्थर साबित होने लगा है. इस मौके पर बिहार प्रदेश कांग्रेस सचिव अशोक चौधरी, जदयू के वरिष्ठ कार्यकर्ता सुग्रीव गुप्ता, राजद कार्यकर्ता बबनलाल श्रीवास्तव, भीम सिंह,लोरिक यादव व मदन सिंह आदि कई लोग शामिल थे.ईंट भट्ठे से 30 लीटर देसी शराब जब्तप्रतिनिधि, रामगढ़(कैमूर)डहरक चक्कूपुर स्थित एक ईंट भट्ठे से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की देर शाम 30 लीटर देसी शराब जब्त किया. हालांकि, पुलिस को शराब बनाने के एक भी उपकरण नहीं मिले. ईंट भट्ठे पर अवैध शराब के कारोबार की सूचना पर पुलिस की टीम ने टीम छापेमारी की, तो वहां मौजूद कर्मचारी व भट्ठे का मालिक भागने में सफल रहे. पुलिस ने ईंट भट्ठे से 30 लीटर देसी शराब बरामद किया. इस संबंध में रामगढ़ थानाध्यक्ष इरशाद आलम ने बताया कि ईंट भट्ठा मालिक पप्पू सिंह व मुंशी सुरेश पांडेय पर प्राथिमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस यह पता लगा रही है कि ईंट भट्ठे पर कहीं अवैध रूप से शराब बनाने का धंधा तो नहीं चल रहा था. 79 बोतल शराब के साथ गिरफ्तारचांद(कैमूर). चौरी पंचायत के अमाव गांव से चांद थाने की पुलिस ने छापेमारी कर 79 बोतल शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष रविशंकर ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान अमाव गांव के स्व. शिवमोहन राम के बेटे श्रवण राम के रूप में हुई है. उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें