भभुआ (नगर) : बच्चों को कंप्यूटर के माध्यम से अंगरेजी सिखाने के लिए ,एक दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम ब्लीस (बिहार लैंग्वेज इनिसिएटीव फॉर सेकेंड्री स्कूल) प्रोजेक्ट के तहत प्रशिक्षण दिया जायेगा.
इस प्रोग्राम के लिए जिले के 10 ऐसे हाइस्कूलों का चयन किया गया है जहां कंप्यूटर व अंगरेजी दोनों विषय के शिक्षक कार्यरत हैं. यह एक दिवसीय प्रोग्राम 21 जनवरी को शहर के कुबेर होटल में किया जायेगा. जो सुबह 9:30 बजे से शुरू होकर चार बजे तक चलेगा.
इसमें प्लस टू स्कूल धनेछा, श्री नेहरू प्लस टू स्कूल नौहट्टा, पंडित देवनाथ पांडेय उच्च विद्यालय बारे, अटल बिहारी सिंह उच्च विद्यालय भभुआ, राज्य संपोषित प्लस टू स्कूल अधौरा, इंद्रसेन प्रोजेक्ट ग्लर्स हाइस्कूल जगरियां, हाइस्कूल कर्णपुरा, जेएलएनएचएस सेवापुरी फकराबाद, हाइस्कूल भगवानपुर व रामजानकी प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय सकरी (कुदरा) स्कूल के कंप्यूटर शिक्षक व अंगरेजी विषय के शिक्षक शामिल होंगे.