भाकपा माले ने चलाया हस्ताक्षर अभियान भभुआ. नगर स्थित एकता चौक पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा मंगलवार को कैंप लगा कर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. हस्ताक्षर अभियान का नेतृत्व भाकपा माले के जिला सचिव विजय यादव व कार्यालय सचिव मोरध्वज सिंह ने किया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में लोकतंत्र, धर्म निरपेक्षता और न्याय की विश्वास पर नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया गया था. लेकिन, मुख्यमंत्री द्वारा दलित, गरीबों, अल्पसंख्यक, महिलाओं सहित कमजोर वर्ग के कार्य करने में विफल साबित हो रहे हैं. इस लिए प्रदेश कमेटी के आह्वान पर जिला के कार्यकर्ताओं द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. इस मौके पर बजरंगी बिंद, हासिम खां, फुलवासी देवी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. ………………………………….फोटो.5. हस्ताक्षर अभियान में शामिल भाकपा के कार्यकर्ता एमडीएम प्रभारी ने किया विद्यालयों का निरीक्षण भभुआ नगर. मंगलवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन अमेरिका प्रसाद ने दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र के तीन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया, जिसमें मध्य विद्यालय कुड़रियां में निरीक्षण के क्रम में एमडीएम योजना की स्थिति ठीकठाक पायी गयी. वहीं, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जमुरनी में एमडीएम बंद पाया गया. इस संबंध में प्रभारी एचएम द्वारा बताया गया कि चावल के अभाव में एमडीएम बंद है. लेकिन, चावल आ गया है. बुधवार से स्कूल में एमडीएम बनना शुरू हो जायेगा. वहीं, उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय में एमडीएम योजना की स्थिति ठीक पायी गयी. डीपीओ ने बताया कि अब स्कूलों में लगातार एमडीएम की जांच की जायेगी. गड़बड़ी पाये जाने पर संबंधित स्कूलों के एचएम पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.प्रभारी मंत्री ने मुंडेश्वरी माता का किया दर्शन भगवानपुर. अति प्राचीन मां मुंडेश्वरी का प्रभारी मंत्री संतोष कुमार निराला ने दर्शन किया. दर्शन के दौरान उन्होंने अपने साथ पूरे कैमूरवासियों के मंगलकामना की प्रार्थना की. माता के दर्शन के उपरांत उन्होंने धाम में स्थित धर्मशाला का निरीक्षण किया.
भाकपा माले ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
भाकपा माले ने चलाया हस्ताक्षर अभियान भभुआ. नगर स्थित एकता चौक पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा मंगलवार को कैंप लगा कर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. हस्ताक्षर अभियान का नेतृत्व भाकपा माले के जिला सचिव विजय यादव व कार्यालय सचिव मोरध्वज सिंह ने किया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में लोकतंत्र, धर्म […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement