आबादी स्थिर करने में पुरुषों से महिलाएंं आगे जनसंख्या स्थिरिकरण के लिए दो हजार से अधिक महिलाओं ने, तो मात्र तीन पुरूषों ने कराया बंध्याकरण ग्रामीण महिलाओं में दिखी जागरूकता, पुरुष अब भी वहीं प्रतिनिधि, भभुआ (सदर)बढ़ती आबादी को स्थिर करने में जिले की महिलाएं पुरुषों से काफी आगे हैं. स्थिति यह है कि 20 नवंबर से 30 नवंबर तक आयोजित परिवार नियोजन पखवारा में बंध्याकरण में जहां दो हजार से अधिक महिलाओं ने अपना बंध्याकरण कराया, तो मात्र तीन पुरुष ही आगे आ सके. जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यक्रम प्रबंधक डॉ विवेक कुमार सिंह ने बताया कि पुरुषों की कम संख्या के पीछे अशिक्षा, जागरूकता की कमी, विभिन्न प्रकार की भ्रांतियां व अन्य चीजें मूल कारण हैं. इसके चलते बंध्याकरण में महिलाओं की जगह पुरुषों की संख्या काफी नगण्य है. महिला बंध्याकरण की अपेक्षा पुरुष नसबंदी सरल, सुलभ व आसान है. वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भभुआ में प्रखंड प्रबंधक के पद पर तैनात शिवानंद पांडेय ने बताया कि महिला लाभार्थी को तो बंध्याकरण के लिए सरकार द्वारा घोषित 14 सौ रुपये ही मिलते हैं, लेकिन पुरुषों को नसबंदी के लिए प्रोत्साहन राशि के रूप में दो हजार रुपये दिये जाते हैं. उन्होंने बताया कि जनसंख्या पर रोक के लिए ग्रामीण महिलाएं काफी आगे आ रही हैं. उनमें इसके प्रति जागरूकता भी आयी है. भभुआ सदर अस्पताल में इस दौरान 136 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया. चैनपुर पीएचसी में 276 व रामगढ रेफरल अस्पताल में 280 महिलाओं ने अपना बंध्याकरण करवाया. इसमें पुरुषों की संख्या मात्र एक रही. इन आंकड़ों को देख कर पता चलता है कि ग्रामीण महिलाएं भी अब हालात को समझने लगी हैं कि अगर जनसंख्या पर काबू नहीं पाया, तो कई परेशानिया झेलनी पड़ सकती है. बंध्याकरण के आंकड़े (20 नवंबर से 30 दिसंबर तक)अस्पताल® कुल जनसंख्या® महिला®पुरुष अनुमंडल अस्पताल,मोहनिया®247751®223®-रेफरल अस्पताल,रामगढ®149599®280®01 सदर अस्पताल, भभुआ®100100®136 पीएचसी भभुआ(ग्रामीण)®233876®210 पीएचसी चैनपुर®211452®276 6.रेफरल अस्पताल अधौरा®62644®136 पीएचसी रामपुर®102349®83 पीएचसी कुदरा®186206®204®02 पीएचसी दुर्गावती®153389®151पीएचसी चांद®151565- 171पीएचसी नुआंव- 111752-89 पीएचसी भगवानपुर-102400-118निजी क्लिनिक ®274
आबादी स्थिर करने में पुरुषों से महिलाएंं आगे
आबादी स्थिर करने में पुरुषों से महिलाएंं आगे जनसंख्या स्थिरिकरण के लिए दो हजार से अधिक महिलाओं ने, तो मात्र तीन पुरूषों ने कराया बंध्याकरण ग्रामीण महिलाओं में दिखी जागरूकता, पुरुष अब भी वहीं प्रतिनिधि, भभुआ (सदर)बढ़ती आबादी को स्थिर करने में जिले की महिलाएं पुरुषों से काफी आगे हैं. स्थिति यह है कि 20 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement