नवोदय विद्यालय की चयन परीक्षा आज कुल 2918 परीक्षार्थी होंगे शामिल पांच केंद्रों पर आयोजित होगी परीक्षा प्रतिनिधि, भभुआ (नगर) जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा आज यानी नौ अक्तूबर को आयोजित होगी. परीक्षा को लेकर जिले में पांच केंद्र बनाये गये हैं. इस परीक्षा में कुल 2918 परीक्षार्थी भाग लेंगे. परीक्षा सुबह 11 बजे से शुरू होकर डेढ बजे तक चलेगी. परीक्षा के लिए बनाये गये सेंटरों में डीएवी पब्लिक स्कूल, रतवार में मोहनिया प्रखंड में एक 515, नुआंव प्रखंड के 234, वहीं दुर्गावती प्रखंड के 191 परीक्षार्थी कुल 940 परीक्षार्थी भाग लेंगे. वहीं इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय (टाउन हाई स्कूल) भभुआ के परीक्षा केंद्र पर चैनपुर प्रखंड के 181 व कुदरा के 291 कुल 472 परीक्षार्थी भाग लेंगे. शहीद संजय सिंह महिला कॉलेज परीक्षा केंद्र पर भभुआ प्रखंड के कुल 646 तो अटल बिहारी सिंह उच्च विद्यालय भभुआ केंद्र पर चांद प्रखंड के 101, भगवानपुर के 173, रामपुर के 134,अधौरा के 134 कुल 542 परीक्षार्थी शामिल होंगे. वहीं श्रीमती उदासी देवी उच्च विद्यालय में बनाये गये परीक्षा केंद्र पर रामगढ प्रखंड के 318 परीक्षार्थी शामिल होंगे. सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चौकस शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्रों पर चौकसी बरती जायेगी. डीइओ सत्यनारायण प्रसाद ने बताया कि परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिसबल व मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गयी है. परीक्षा केंद्र के अंदर ब्लूटूथ या किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर पाबंदी होगी. फोटो:-15. नवोदय परीक्षा के लिए बनाये गये केंद्र संजय शहीद व अन्य
नवोदय वद्यिालय की चयन परीक्षा आज
नवोदय विद्यालय की चयन परीक्षा आज कुल 2918 परीक्षार्थी होंगे शामिल पांच केंद्रों पर आयोजित होगी परीक्षा प्रतिनिधि, भभुआ (नगर) जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा आज यानी नौ अक्तूबर को आयोजित होगी. परीक्षा को लेकर जिले में पांच केंद्र बनाये गये हैं. इस परीक्षा में कुल 2918 परीक्षार्थी भाग लेंगे. परीक्षा सुबह 11 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement