एनपीआर नहीं जमा करने वाले प्रगणकों से स्पष्टीकरण चैनपुर(कैमूर) प्रखंड क्षेत्र में दिसंबर में चले पारिवारिक जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को अपडेट करने के कार्य का निर्धारित समय के समाप्त होने के एक सप्ताह बाद भी कई प्रगणकों ने अपना एनपीआर रजिस्टर जमा नहीं किया है. इसपर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ सत्येंद्र परासर ने कड़ा रुख अपनाते हुए आठ शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवायी करते हुए स्पष्टीकरण की मांग की है. धमकी के बाद प्राचार्य को मिला बॉडीगार्ड मोहनिया(सदर). एमपी कॉलेज के प्रचार्य डॉ अनिल कुमार को कुछ बदमाशों द्वारा पिछले दिनों जान से मारने की धमकी दिये जाने को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी राजेश्वर प्रसाद ने प्रचार्य की सुरक्षा के लिए एक जवान लगाये जाने का आदेश जारी किया था. डीएम के आदेश पर पुलिस का एक जवान उनकी सुरक्षा में 24 घंटे उनके साथ रहेगा. करीब 15 दिन पूर्व कुछ बदमासों ने बीए की परीक्षा में कथित रूप से नकल कराने को लेकर वीक्षकों से लड़ाई की थी. इसको गंभीरता से लेते हुए प्रचार्य ने प्राथमिकी भी दर्ज करायी थी. इस मामले में हाइकोर्ट ने भी आरोपितों की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. इससे खार खाये बदमाशों ने पुन: प्रचार्य पर केस को सुलह करने के लिए दबाव बनाते हुए जान से मारने की धमकी दी थी. इसको लेकर प्राचार्य ने दूसरी बार फिर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस पर डीएसपी मनोज राम ने त्वरित कारवाई करते हुए छापेमारी कर एक कमरे से आरोपित की बाइक को जब्त कर लिया था और उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी तेज कब्दीदिया. लेकिन, कामयाबी नहीं मिली. फोटो:-19. प्राचार्य के बगल खड़ा बॉडीगार्ड सहुका मिडिल स्कूल के निरीक्षण में मिली खामियांरामगढ़(कैमूर). साहूका मिडिल स्कूल का निरीक्षण बीइओ महेंद्रनाथ ने गुरुवार को किया. निरीक्षण के दौरान कई खामियां मिलीं. विद्यालय में शकुंतला देवी बिना सूचना के अनुपस्थित पायी गयीं. वहीं शिक्षिका जमीला खातून 11 बजे के बाद आवेदन देकर दवा लेने के लिए चली गयी थीं. हालांकि प्रधानाधापक द्वारा आवेदन स्वीकृत नहीं किया गया था. बीइओ ने बताया कि मामले में प्रधानाधापक ओमप्रकाश सिंह के ऊपर कारवाई के लिए डीईओ को पत्र लिखा जायेगा.केवां में दुकान से चोरीचैनपुर(कैमूर). थाना क्षेत्र के केवां में ग्रिल निर्माण दुकान से चोरों ने लोहा काटने का मशीन चुरा लिया. इसकी कीमत 17 हजार रुपये बतायी जाती है. दुकान के मालिक काशी राम द्वारा इस घटना की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
BREAKING NEWS
एनपीआर नहीं जमा करने वाले प्रगणकों से स्पष्टीकरण
एनपीआर नहीं जमा करने वाले प्रगणकों से स्पष्टीकरण चैनपुर(कैमूर) प्रखंड क्षेत्र में दिसंबर में चले पारिवारिक जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को अपडेट करने के कार्य का निर्धारित समय के समाप्त होने के एक सप्ताह बाद भी कई प्रगणकों ने अपना एनपीआर रजिस्टर जमा नहीं किया है. इसपर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ सत्येंद्र परासर ने कड़ा रुख […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement