हंगामेंदार होगी न्यास समिति की बैठक चैनपुर(कैमूर). चैनपुर स्थित हरसु ब्रह्म मंदिर की सारी व्यवस्था हरसू ब्रम्ह स्थान न्यास समिति के जिम्मे है. इस न्यास समिति के अध्यक्ष अंचलाधिकारी हैं और इसमें सदस्य के रूप में थानाध्यक्ष व पूर्व बीडीओ सहित कई गणमान्य हैं. पूर्व समिति व वर्तमान समिति के सचिव कैलाशपति त्रिपाठी पर लगातार मनमानी का आरोप लगता आया है. वर्तमान में बंद कमरे में हुई धर्मशाला नीलामी और अतिक्रमण हटाने का कार्य व 42 लोगों के विरुद्ध मुकदमा को देखते हुए शुक्रवार हो प्रखंड मुख्यालय स्थित अंचल कार्यालय में होने वाले न्यास की बैठक हंगामेदार होने के कयास लगाये जा रहे हैं. पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियानकुदरा (कैमूर). लालापुर मोड़ के पास गुरुवार को एएसआइ विलास प्रसाद के नेतृत्व में दो दर्जन मोटर साइकिल के कागजातों की जांच हुई. इसमें हेलमेट, डीएल सहित वाहनों के कागजातों की जांच की गयी. जांच के दौरान 10 मोटर साइकिल को आवश्यक कागजातों के अभाव में थाने लाया गया.दुर्घटना में घायल व्यक्ति रेफररामगढ़(कैमूर). सिसौड़ा गांव के पास बाइक से घायल व्यक्ति का इलाज रेफरल अस्पताल में करने के बाद रेफर कर दिया गया. घायल व्यक्ति सिसौड़ा गांव के अरविंद यादव व सुनील यादव हैं. एकल विद्यालय के छात्रों की परीक्षा कलकर्मनाशा (कैमूर). एकल विद्यालय अभियान द्वारा संचालित केंद्र सरैंया व खजुरा के प्रथम द्वितीय व तृतीय वर्ग के छात्रों की वार्षिक परीक्षा आठ जनवरी को सुबह सात बजे होगी. इसका परिणाम नौ जनवरी को घोषित होगा. दस जनवरी को खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इसमें टॉप आने वाले छात्रों को विद्यालय समिति की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा. सालाना उर्स में मांगी अमन-चैन की दुआकर्मनाशा (कैमूर). दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डुमरी मौजा स्थित सय्यद हाजी रहमत अली शाह (शेरवा शहीद बाबा) का सालाना उर्स गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर सुबह कुरानखानी व दोपहर बाद चादरपोशी हुई. इसके बाद कव्वाल इमामुदीन रेवतीपुर गाजीपुर का शानदार कार्यक्रम हुआ, जो देरशाम तक चला. उर्स के मौके पर हर साल की तरह इस इस वर्ष भी बाबा की चादर अहले सुन्नत जमात कमेटी, मुंबई के तत्वावधान में डुमरी गांव से निकाली गयी और गांव का भ्रमण करते हुए सड़क मार्ग से जुलूस के साथ बाबा के अस्ताने पर पहुंचा. यहां पर सैकड़ों की संख्या मे अकीदतमंद ने चादरपोशी मे शामिल हुए व अमन चैन व देश की खुशहाली के लिए दुआ मांगी गयी. उसके बाद वहां पर पहुंचे जायरीनो ने शाम तक आयोजित कव्वाली कार्यक्रम का लुफ्त उठाया. नोट-20.शेरवा शहीद का उर्स मनाते करारी गांव से भैंस ले गये चोरकर्मनाशा (कैमूर) दुर्गावती थाना क्षेत्र के करारी गांव में चोरो ने बुधवार की रात बिस्मिल्ला की भैस की चोरी कर ली. सुबह जब परिजनों की नींद खुली, तो भैंस गायब थी. गुरुवार की सुबह खोजबीन के बाद भी भैंस नहीं मिली. पुलिस को सूचना दे दी गयी है.
हंगामेंदार होगी न्यास समिति की बैठक
हंगामेंदार होगी न्यास समिति की बैठक चैनपुर(कैमूर). चैनपुर स्थित हरसु ब्रह्म मंदिर की सारी व्यवस्था हरसू ब्रम्ह स्थान न्यास समिति के जिम्मे है. इस न्यास समिति के अध्यक्ष अंचलाधिकारी हैं और इसमें सदस्य के रूप में थानाध्यक्ष व पूर्व बीडीओ सहित कई गणमान्य हैं. पूर्व समिति व वर्तमान समिति के सचिव कैलाशपति त्रिपाठी पर लगातार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement