कुलपति के निरीक्षण में गायब मिले 16 शिक्षकेत्तर कर्मी व 4 शिक्षक, फोटो 2जगजीवन कॉलेज और एसबी कॉलेज का कुलपति ने किया औचक निरीक्षणबगैर आवेदन के गायब मिले कर्मियों से मांगा गया स्पष्टीकरणदोनो महाविद्यालयों से एक-एक कर्मचारी ऐसे मिले जो महिनों से हैं गायब, इन कर्मियों का वेतन रोकने का कुलपति ने दिया निर्देशप्रतिनिधि, आरा वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो लीला चंद साहा ने इसी हफ्ते एक बार फिर मुख्यालय के दो महाविद्यालयों का औचक निरीक्षण कर डाला. बुधवार को कुलपति प्रो साहा के द्वारा किये गये औचक निरीक्षण में 16 शिक्षकेत्तर कर्मचारी व दो शिक्षक बगैर आवेदन के गायब मिले. गायब रहने वाले शिक्षकों व कर्मचारियों से तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की गयी. संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर विश्वविद्यालय प्रशासन कार्रवाई करेगा. बतादें कि कुलपति ने मुख्यालय के जगजीवन कॉलेज और एसबी कॉलेज का निरीक्षण किया. सबसे पहले कुलपति जगजीवन कॉलेज पहुंचे. जहां शिक्षकों व कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी की जांच की तो दो शिक्षक व दो शिक्षकेत्तर कर्मचारी बगैर आवेदन के गायब मिले. कुलपति प्रो साहा ने प्राचार्या डॉ आभा सिंह को बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने का भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इसके बाद कुलपति एसबी कॉलेज पहुंचे. जहां एक नहीं दो नहीं बल्कि कुल 14 शिक्षकेत्तर कर्मचारी बगैर आवेदन के गायब मिले. कुलपति ने इसे गंभीरता से लेते हुए स्पष्टीकरण की मांग की. वहीं इस महाविद्यालय से दो शिक्षक भी बगैर आवेदन के अनुपस्थित पाये गये. यहीं नहीं इन दोनों महाविद्यालयों निरीक्षण के क्रम में एक-एक कर्मी ऐसे मिले जो महिनों से गायब है. इन कर्मियों का वेतन रोकने का निर्देश कुलपति ने प्राचार्य को दिया. गौरतलब हो कि कुलपति द्वारा सोमवार को ही जैन कॉलेज और एमएम महिला कॉलेज का निरीक्षण किया गया था. जिसमें एक दर्जन शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी गायब मिले थे. कुलपति के औचक निरीक्षण से महाविद्यालयों में हड़कंप का माहौल है. समय पर महाविद्यालय नहीं पहुंचने वाले व हमेशा गायब रहने वाले शिक्षकों में हड़कंप व्याप्त है. मालूम हो कि कार्य संस्कृति में सुधार व शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए कुलपति के द्वारा यह कदम उठाया गया है. कुलपति बगैर सूचना के ही महाविद्यालयों का निरीक्षण कर रहे है. सूत्रों की माने तो यह निरीक्षण का कार्य अभी जारी रहेगा. विश्वविद्यालय अंतर्गत आने वाले रोहतास, कैमूर, बक्सर के अंगीभूत महाविद्यालयों में भी बगैर सूचना के कुलपति द्वारा औचक निरीक्षण किया जा सकता है. बीएड में नामांकन के लिए काउंसिलिंग 11 व 12 कोआरा. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर्गत शिक्षा विभाग एवं एसपी जैन कॉलेज सासाराम स्थित शिक्षा विभाग बीएड में नामांकन को लेकर काउंसिलिंग 11 व 12 जनवरी को होगा. बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर लोड कर दिया गया है. 65 उर्त्तीण नि:शक्त छात्रों की सूची लोड की गयी है. सिरियल नंबर 1 से 33 तक के छात्रों का काउंसिलिंग 11 जनवरी एवं 34 से 65 तक के छात्रों का काउंसिलिंग 12 जनवरी को होगा. काउंसिलिंग में छात्रों को मेडिकल बोर्ड द्वारा दिये गये नि:शक्तता प्रमाण पत्र लाना होगा. जहां चिकित्सक एवं अन्य सदस्यों द्वारा इसकी जांच की जायेगी. जैन कॉलेज शिक्षक संघ की बैठक में लिये गये कई निर्णय शिक्षक संघ आज महाविद्यालय की करेगा सफाई आरा. जैन कॉलेज शिक्षक संघ के कार्यकारिणी की बैठक संघ के अध्यक्ष डॉ दीवाकर पांडेय की अध्यक्षता में हुई.जिसमें कई निर्णय लिये गये. संघ की बैठक में सदस्यों के बीच कार्यो का बंटवारा किया गया. सबसे महत्वपूर्ण निर्णय यह लिया गया कि महाविद्यालय की साफ-सफाई की जायेगी. संघ के सदस्यों ने कहा कि महाविद्यालय का सारा सिस्टम फेल हो गया है. कॉलेज प्रशासन द्वारा कुछ नहीं किया जा रहा है. ऐसे में बाध्य होकर संघ सफाई का कार्यक्रम गुरुवार से शुरू करेगा. जिसमें सभी की सहभागिता होगी. शिक्षक संघ ने यह भी आह्वान किया कि इस सफाई अभियान में शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी, छात्र, अभिभावक, पूर्ववर्ती छात्र, सेवा निवृत शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता, विश्वविद्यालय के पदाधिकारी आदि अपनी सहभागिता निभायेंेगे. संघ के सदस्यों ने बताया कि इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कुलपति डॉ लीला चंद साहा, सीसीडीसी डॉ जमील अख्तर, भकुस्टा महासचिव डॉ अरूण कुमार सिन्हा, भकुटा महासचिव डॉ अरूण कांत सिंह आदि ने भी अपनी सहभागिता निभाने की स्वीकृति दे दी है. बैठक में संघ के सचिव डॉ अशोक कुमार, उपाध्यक्ष डॉ विजय कुमार सिंह, डॉ अखिलेश कुमार, डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ श्रीकांत पांडेय, डॉ राकेश कुमार सिंह आदि थे.विलंब शुल्क के साथ बढ़ी फॉर्म भरने की तिथि आरा. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग द्वारा स्नातकोत्तर सेमेस्टर वन परीक्षा सत्र 2014-16 नया पाठ्यक्रम के परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि में विस्तार किया गया है. 1000 रुपये विलंब शुल्क के साथ आठ जनवरी तक परीक्षा फॉर्म छात्र भर सकते है. इसकी जानकारी परीक्षा नियंत्रक डॉ प्रसंुजय कुमार सिन्हा ने दी. एमबीए सेमेस्टर वन की परीक्षा 18 से आरा. एमबीए सेमेस्टर वन सत्र 2015-17 की परीक्षा 18 जनवरी से होगी. जो 22 जनवरी तक चलेगी. एमबीए डायरेक्टर डॉ गौरीशंकर प्रधान ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि परीक्षा विभाग द्वारा तिथि घोषित की गयी है. उन्होंने बताया कि एमबीए थर्ड सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा 18 से 20 जनवरी तक होगी. जिसमें सभी छात्रों की सहभागिता अनिवार्य है. वहीं एमबीए थर्ड सेमेस्टर के छात्रों का परीक्षा फॉर्म भी 18 से 21 जनवरी तक बिना विलंब शुल्क एव 23 तक विलंब शुल्क के साथ भरा जायेगा. इंटर में सफलता को लेकर दिये गये टिप्सआरा. मार्च में इंटर की परीक्षा होनी है. इसको लेकर छात्रों द्वारा तैयारी तेज कर दी गयी है. परीक्षा में अच्छा अंक किस तरह से प्राप्त हो सकता है, इसको लेकर शहर के अमर केमेस्ट्री क्लासेज स्टेशन रोड़ में कार्यशाला का आयोजन किया गया. निदेशक डॉ अमर ने इंटर की परीक्षा में सफलता को लेक र कई तरह के टिप्स छात्रों को दिये. उन्होंने कहा कि सही मार्ग दर्शन नहीं मिलने के कारण छात्र अच्छे अंक नहीं ला पाते है. उन्होंने सिलेबस व किस तरह से प्रश्नों को हल किया जाये इसके बारे में बताया. उन्होंने पढ़ायी के साथ-साथ अभ्यास के तरीके भी बताये. उन्होंने कहा कि प्रश्नों का उत्तर सही तरीके व प्राप्तांक के अनुसार ही दे. सही तरीके से अगर तैयारी हो तो अच्छा अंक लाया जा सकता है. केमेस्ट्री के नोमेरिकल को हल करने का तरीका भी उन्होंने बताया. छात्रों ने शिक्षक द्वारा बताये गये टिप्स को ध्यान से सुना और नोट किया.
BREAKING NEWS
कुलपति के निरीक्षण में गायब मिले 16 शक्षिकेत्तर कर्मी व 4 शक्षिक, फोटो 2
कुलपति के निरीक्षण में गायब मिले 16 शिक्षकेत्तर कर्मी व 4 शिक्षक, फोटो 2जगजीवन कॉलेज और एसबी कॉलेज का कुलपति ने किया औचक निरीक्षणबगैर आवेदन के गायब मिले कर्मियों से मांगा गया स्पष्टीकरणदोनो महाविद्यालयों से एक-एक कर्मचारी ऐसे मिले जो महिनों से हैं गायब, इन कर्मियों का वेतन रोकने का कुलपति ने दिया निर्देशप्रतिनिधि, आरा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement