छात्रा की मौत पर हुई शोकसभा रामगढ़ (कैमूर). ग्राम भारती बालिका विद्यापीठ में इंटरमीडिएट की छात्रा सोनी कुमारी की हुई मौत को लेकर मंगलवार को शोकसभा का आयोजन कर विद्यालय की छुट्टी कर दी गयी. शोकसभा की अध्यक्षता प्राचार्य सीतामढ़ी त्रिपाठी ने की. इस मौके पर शिक्षिका मोना भारती, श्यामा त्रिपाठी, डॉक्टर नीलम सिंह, किरण यादव व सुमन शर्मा आदि ने बताया कि छात्रा उपाध्यासागर की रहने वाली थी. उसकी मौत बिजली की चपेट में आने के कारण हो गयी थी.किसानों की हो रही दुर्गति, अब तक नहीं खुले क्रय केंद्रकर्मनाशा (कैमूर). दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र के किसी भी पंचायत के पैक्स व व्यापार मंडल द्वारा अब तक धान की खरीद शुरू नहीं होने से किसान हलकान हैं. किसान लाचार होकर औने पौने दामों पर धान बेचने को मजबूर हैं. स्थिति इतनी खराब है कि आढतों पर भी धान काफी कम रेट पर मांगा जा रहा है. लाचार होकर किसान नौ सौ से लेकर एक हजार रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान को बेच कर आवश्यकता पूरी कर रहे हैं. छांव गांव के किसान गजानंद यादव ने बताया कि धान की खरीद शुरू नहीं होने से क्षेत्र के किसानों की हालत दयनीय बन गयी है. प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी संजय कुमार चौधरी ने बताया कि धान खरीद शुरू करने में कई अड़चने सामने आ रही हैं. मिलर बैंक गारंटी नहीं दे रहे हैं, इसके अलावा सरकार से पैक्सों को धान खरीदने के लिए पैसा नहीं आया है. मड़ई में लगी आग, आठ पशु झुलसेकर्मनाशा (कैमूर). दुर्गावती थाना क्षेत्र के इसड़ी गांव में सोमवार की रात शार्ट सर्किट से मड़ई में आग लगने से श्रीनाथ सिंह के आठ पशु झुलस गये. इसमें दो गाये व दो भैंसे भी हैं. यह घटना देर रात हुई. सूचना पर चिकित्सक ने पहुंच कर पशुओं का इलाज किया.
छात्रा की मौत पर हुई शोकसभा
छात्रा की मौत पर हुई शोकसभा रामगढ़ (कैमूर). ग्राम भारती बालिका विद्यापीठ में इंटरमीडिएट की छात्रा सोनी कुमारी की हुई मौत को लेकर मंगलवार को शोकसभा का आयोजन कर विद्यालय की छुट्टी कर दी गयी. शोकसभा की अध्यक्षता प्राचार्य सीतामढ़ी त्रिपाठी ने की. इस मौके पर शिक्षिका मोना भारती, श्यामा त्रिपाठी, डॉक्टर नीलम सिंह, किरण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement