ऑटो पलटने से पांच लोग घायल भगवानपुर (कैमूर). भगवानपुर-भभुआ सड़क पर भैंसही गांव के पास ऑटो पलटने से पांच लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, ऑटो सवारी लेकर भगवानपुर से भभुआ की तरफ जा रहा था. भैंसही गांव के पास ऑटो के सामने मोटरसाइकिल आ जाने से ऑटो अनियंत्रित हो कर चाट के किनारे पलट गया. इससे ऑटो में सवार पांच लोग घायल हो गये. घायलों में कसेर के धन्नु साह, मसही के छोटू सिंह, दुल्लहपुर के शुभम मिश्रा, शोभा मिश्रा, सिद्धांत मिश्रा व सृष्टि मिश्रा शामिल हैं. घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर में किया गया. दुमदुम पंचायत के मुखिया को भेजा गया जेल भगवानपुर. भभुआ प्रखंड की दुमदुम पंचायत के मुखिया एनामुल खां को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. इस संबंध में भगवानपुर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि दुमदुम पंचायत के मुखिया एनामुल खां का ईंट भट्ठा पहडिया गांव के समीप है. उन्होंने खनन विभाग का टैक्स का भुगतान नहीं किया था. इसके कारण मुखिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. कोर्ट में हत्या का परिवाद दायर भभुआ (कोर्ट). मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सूर्यकांत सिंह के न्यायालय में हत्या का परिवाद दायर किया गया. चांद थाना क्षेत्र के अइलाय पटनवा गांव का स्व शिव प्रसाद चौहान विगत 27 दिसंबर को अपने दरवाजे पर बनी झोंपड़ी में सोया था. उसी गांव के राधेश्याम चौहान, घनश्याम चौहान, जयहिंद चौहान, अरविंद चौहान, जुलेंद्र चौहान रात आठ बजे उसकी गला दबा कर हत्या कर दी. खड़खड़ाहट की आवाज सुन कर बगल के कमरे में सोयी उसकी पत्नी जब पति के पास पहुंची तो सभी आरोपित वहां से भाग गये. उसने अपने परिवाद पत्र में लिखा है कि कुछ दिन पूर्व आरोपितों ने उसकी जमीन को धोखाधड़ी से लिखवा लिया था. इसी साक्ष्य को छुपाने के लिए उपरोक्त सभी आरोपितों ने उसके पति की हत्या कर दी.
ऑटो पलटने से पांच लोग घायल
ऑटो पलटने से पांच लोग घायल भगवानपुर (कैमूर). भगवानपुर-भभुआ सड़क पर भैंसही गांव के पास ऑटो पलटने से पांच लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, ऑटो सवारी लेकर भगवानपुर से भभुआ की तरफ जा रहा था. भैंसही गांव के पास ऑटो के सामने मोटरसाइकिल आ जाने से ऑटो अनियंत्रित हो कर चाट के किनारे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement