बिजली चोरी के आरोप में प्राथमिकी चैनपुर (कैमूर). प्रखंड क्षेत्र में बढ़ रही बिजली चोरी को देखते हुए विद्युत विभाग द्वारा इस पर लगाम लगाने के लिए कनीय अभियंता अजीत कुमार के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम का गठन किया है. टीम ने छापेमारी कर गाजीपुर बलुआं से धनेश बिंद को बिजली चोरी कर दो एचपी का सबमर्सिबल चलाते पाया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्टार्टर और तार जब्त करते हुए जेइ अजीत कुमार ने धनेश बिंद पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इस संबंध में जेइ ने बताया की धनेश बिंद द्वारा अवैध रूप से सबमर्सिबल चलाने के कारण विभाग को लगभग 18 हजार 456 रुपये की क्षति हुई है. इस छापेमार दल में ओमप्रकाश कुमार, संतोष कुमार, जयप्रकाश यादव, अनिश कुमार व भास्कर शामिल थे.चापाकल मरम्मत के लिए दें आवेदन चैनपुर(कैमूर).बीआरसी भवन में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्णानंद मिश्रा की अध्यक्षता में मासिक गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें उपस्थित प्रखंडाधीन सभी प्रधानाध्यापकों को कई आवश्यक निर्देश दिये गये. साथ ही बाल पंजी को भी अद्यतन करने का भी निर्देश दिया गया. इस गोष्ठी में क्षेत्र के दर्जनों विद्यालयों में चापाकल के खराब होने की शिकायत पर बीइओ ने संबंधित प्रधानाध्यापक से आवेदन की मांग की व अर्द्धनिर्मित विद्यालय को जल्द से जल्द पूरा कर उसका उपयोगिता जमा करने की बात कही. इस मौके पर उमेश कुमार, अशोक कुमार, विजय व बाबूलाल चौरसिया सहित सभी प्रधानाध्यापक मौजूद थे. सकरी मोड़ से हटाया अतिक्रमण कुदरा(कैमूर). सकरी मोड़ से सीओ चंद्रशेखर सिंह ने सोमवार को पुलिस बल के साथ पहुंच कर सड़क पर लगे ठेले व खोमचे को बल पूर्वक हटा दिया. सीओ ने बताया की बेतरतीब ढंग से मोड़ पर ही ठेले लगा कर अतिक्रमण कर रखा था. इससे जाम की समस्या बनी रहती थी. पीएनबी में लोन दिलाने के नाम पर लिया जा रहा रिश्वत भ्रष्टाचार व अपराध नियंत्रण समिति के लोगों ने लगाया आरोप कहा- रुपये नहीं लौटाने पर धरना-प्रदर्शन कर बैंक में की जायेगी तालाबंदी चांद(कैमूर). भ्रष्टाचार व अपराध नियंत्रण समिति चांद की बैठक कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता समिति के महासचिव सत्येंद्र सिंह ने की. बैठक में पीएनबी चांद द्वारा दुकानदारों से लोन पास कराने के नाम पर पांच हजार से 14 हजार रुपये रिश्वत लेने पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में दुकानदार रामेश्वर जायसवाल, मुन्नू सिंह, महेंद्र पांडेय, फौदार साह आदि दर्जनों लोगों ने कहा की लोन पास कराने के नाम पर बैंक में रहनेवाले दलालों द्वारा रुपये लिये जा रहे हैं. समिति के सचिव श्री सिंह ने बताया कि सभी दुकानदारों की आवाज रिकॉर्ड की गयी है. इस संबंध में बीडीओ व जिला में पदाधिकारियों को पत्र दिया गया है. अगर एक सप्ताह के अंदर बैंक द्वारा दुकानदरों को रुपये वापस नहीं किया गया तो भ्रष्टाचार व अपराध नियंत्रण समिति द्वारा धरना प्रदर्शन व बैंक में तालाबंदी की जायेगी. इस बाबत पीएनबी के शाखा प्रबंधक के मोबाइल नंबर 9771459476 पर बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने मोबाइल रिसीव नहीं किया.
BREAKING NEWS
बिजली चोरी के आरोप में प्राथमिकी
बिजली चोरी के आरोप में प्राथमिकी चैनपुर (कैमूर). प्रखंड क्षेत्र में बढ़ रही बिजली चोरी को देखते हुए विद्युत विभाग द्वारा इस पर लगाम लगाने के लिए कनीय अभियंता अजीत कुमार के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम का गठन किया है. टीम ने छापेमारी कर गाजीपुर बलुआं से धनेश बिंद को बिजली चोरी कर दो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement