बहाली नहीं हुई, तो शिक्षा मंत्री के समक्ष करेंगे आंदोलन प्रशिक्षित टीइटी/एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यार्थी संघ की हुई बैठक प्रतिनिधि, भभुआ (नगर) कृषि कार्यालय के समीप रविवार को टीइटी/एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ की बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता कर रहे संघ के प्रदेश अध्यक्ष दीप नारायण यादव ने कहा कि राज्य सरकार व शिक्षा विभाग की गलत नीतियों का खामियाजा हमें भुगतना पड़ रहा है. सरकार की उपेक्षा की वजह से प्रशिक्षित अभ्यर्थी आज तक नियोजन इकाइयों की दौड़ लगा रहे हैं. आज भी हजारों प्रशिक्षित अभ्यर्थी बेरोजगार बैठे हुए हैं. वहीं स्कूलों में शिक्षकों का अभाव बना हुआ है. ऐसे में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात बेमानी लगती है. प्रदेश सचिव मनोज पटेल ने कहा कि जब तक सरकार प्रशिक्षित अभ्यर्थियों का संपूर्ण नियोजन नहीं करती, तब तक दूसरा टीइटी/एसटीइटी परीक्षा नहीं होने दिया जायेगा. साथ ही इसके लिए हाइकोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया जायेगा. बैठक में मांग की गयी कि सरकार टीइटी/एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का अविलंब नियोजन करें, अन्यथा इस मामले को लेकर पटना में शिक्षामंत्री के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जायेगा. बैठक में गौरव कुमार चौरसिया,सुधीर कुमार पटेल, दीपक सिंह, निशांत सिन्हा सहित कई प्रशिक्षित अभ्यर्थी शामिल हुए.इनसेट नियोजित शिक्षक चलायेंगे सफाई अभियान भभुआ(नगर). नियोजित शिक्षक महासंघ के जिला इकाई के सदस्यों की बैठक रविवार को आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता बदरी प्रसाद व देखरेख प्रवीण कुमार द्वारा की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया की महासंघ का चुनाव आगामी 15 फरवरी तक हर हाल में करा लिया जायेगा. वहीं महासंघ के संयोजक द्वारा बताया गया कि शिक्षा मंत्री के कैमूर आगमन पर नियोजित शिक्षक महासंघ उनका अभिनंदन करेगा. इसके लिए शिक्षा मंत्री से बात चल रही है कि वह अपना समय निकाल कर यहां आये.बैठक में अध्यक्ष द्वारा यह प्रस्ताव दिया गया कि नियोजित शिक्षक महासंघ के सदस्य नये वर्ष पर जिले के सभी प्रखंडों में महीने में एक दिन स्वच्छता अभियान के तहत सफाई करेंगे. बैठक में अधौरा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा शिक्षकों के अवकाश को बगैर उनके सहमति के स्वीकृति नहीं करने के आदेश की निंदा की गयी. बैठक में रामअवध सिंह, चंद्रजीत प्रसाद, बृजकिशोर राम, चंद्रभूषण पाठक, सुनील कुमार सिंह आदि मौजूद रहे. फोटो:-6. बैठक करते शिक्षक संघ के सदस्य संगठनात्मक चुनाव पर बल भभुआ(नगर). राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के कार्य समिति की बैठक रविवार को खाकी गोसाईं मंदिर में हुई. इसकी अध्यक्षता बबन चौबे व देख रेख ठाकुर पांडेय ने की. बैठक में संगठन को मजबूत व लोकप्रिय बनाने के लिए जिले की सभी पंचायतों का संगठनात्मक चुनाव कराने पर बल दिया गया. किसानों के धान खरीद के लिए एसएफसी व एफसीआई द्वारा सौतेला व्यवहार किये जाने पर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में बलिराम पांडेय, नलिनी विलोचन पांडेय, राजकेश्वर त्रिपाठी चैनपुरिया व सुरेंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे.मां मुंडेश्वरी के दरबार में सिंचाई मंत्री ने टेका मत्था भगवानपुर(कैमूर). प्रखंड क्षेत्र के प्राचीनतम मां मुंडेश्वरी धाम में रविवार को सिंचाई मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने मत्था टेक पूजा-अर्चना की. पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने अपने साथ पूरे कैमूरवासियों के लिए मंगलकामना की. इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ऋतुरंजन कुमार, अंचलाधिकारी अनिल कुमार सिंह व कई अधिकारी मौजूद थे.
बहाली नहीं हुई, तो शक्षिा मंत्री के समक्ष करेंगे आंदोलन
बहाली नहीं हुई, तो शिक्षा मंत्री के समक्ष करेंगे आंदोलन प्रशिक्षित टीइटी/एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यार्थी संघ की हुई बैठक प्रतिनिधि, भभुआ (नगर) कृषि कार्यालय के समीप रविवार को टीइटी/एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ की बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता कर रहे संघ के प्रदेश अध्यक्ष दीप नारायण यादव ने कहा कि राज्य सरकार व शिक्षा विभाग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement