नौ जनवरी को नियोजित शिक्षक समाहरणालय पर देंगे धरना समय से वेतन व स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति व अन्य मुद्दों को लेकर शिक्षक बुलंद करेंगे आवाज रामगढ (कैमूर). अपनी मांगों को लेकर नियोजित शिक्षक नौ जनवरी को समाहरणालय पर धरना देंगे. रविवार को प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक आदर्श बालिका उच्च विद्यालय के पास हुई. बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष विनय कुमार व देखरेख कमलेश शर्मा ने किया. बैठक के दौरान शिक्षकों ने नौ जनवरी को जिला समाहरणालय पर आयोजित होनेवाले धरना प्रदर्शन को सफल बनाने को लेकर चर्चा की. शिक्षकों का यह धरना सरकार व विभाग की गलत नीतियों के खिलाफ है. शिक्षकों ने पांच माह से वेतन का भुगतान नहीं होने की निंदा की. बैठक के दौरान शिक्षकों ने पहले का बकाया एरियर यथाशीघ्र भुगतान करने, स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति, ससमय वेतन का भुगतान करने, अप्रशिक्षित शिक्षकों को जल्द से जल्द प्रशिक्षित करने, जिन शिक्षकों का सेवा काल दो वर्ष हो चुका है उनको यथाशीघ्र ग्रेड पे दिए जाने सहित सर्विस बुक का संधारण किये जाने संबंधित पर चर्चा हुई. नौ जनवरी को शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप के निर्देश पर राज्य के सभी जिले में समाहरणालय पर धरना होगा. इस मौके पर कमलेश शर्मा, विजय सिंह, आशुतोष चौबे, मनोज राम, सुरेन्द्र यादव व रिंकी शर्मा आदि शिक्षक मौजूद थे. नहर में पानी नहीं आने से किसान परेशान चांद (कैमूर). गेहूं की फसल सिंचाई के लायक हो गयी है, लेकिन नहर में पानी नहीं आने से किसान परेशान हैं. मुसाखाड़ बांध से आने वाली नहर सूखी हुई है. यही स्थिति यूपी से आनेवाली नहर का भी है. कुआं व बोरिंग से भी पानी नहीं मिल पा रहा है. यहां सबमर्सिबल चल रहा है, वहां पीने के पानी का भी संकट हो रहा है. पतेरी के किसान उदयप्रताप सिंह, महेंद्र सिंह, चांद के धनंजय पांडेय आदि ने नहर में पानी छोड़ने की मांग की है.
BREAKING NEWS
नौ जनवरी को नियोजित शक्षिक समाहरणालय पर देंगे धरना
नौ जनवरी को नियोजित शिक्षक समाहरणालय पर देंगे धरना समय से वेतन व स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति व अन्य मुद्दों को लेकर शिक्षक बुलंद करेंगे आवाज रामगढ (कैमूर). अपनी मांगों को लेकर नियोजित शिक्षक नौ जनवरी को समाहरणालय पर धरना देंगे. रविवार को प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक आदर्श बालिका उच्च विद्यालय के पास हुई. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement