17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज और कल हर हाल में सौंपे मार्क्स फाइल: परीक्षा नियंत्रक

आज और कल हर हाल में सौंपे मार्क्स फाइल: परीक्षा नियंत्रकआरा. स्नातकोत्तर सेमेस्टर वन एवं टू ओल्ड कोर्स की परीक्षा 22 दिसंबर को ही समाप्त हो गयी. रिजल्ट प्रकाशन यथाशीघ्र करने को लेकर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने कवायद भी तेज की और उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी करा लिया. विश्वविद्यालय प्रशासन […]

आज और कल हर हाल में सौंपे मार्क्स फाइल: परीक्षा नियंत्रकआरा. स्नातकोत्तर सेमेस्टर वन एवं टू ओल्ड कोर्स की परीक्षा 22 दिसंबर को ही समाप्त हो गयी. रिजल्ट प्रकाशन यथाशीघ्र करने को लेकर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने कवायद भी तेज की और उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी करा लिया. विश्वविद्यालय प्रशासन दो जनवरी को ही विश्वविद्यालय खुलते ही रिजल्ट प्रकाशित करने वाला था. लेकिन कई विभागो ंएवं महाविद्यालय में संचालित स्नातकोत्तर विभागों द्वारा आंतरिक व प्रायोगिक परीक्षा का मार्क्स फाइल नहीं भेजे जाने के कारण रिजल्ट शनिवार को प्रकाशित नहीं हो सकता है. इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने संबंधित विभागों व महाविद्यालयों को निर्देश दिया है कि दो जनवरी को हर हाल में प्रायोगिक व आंतरिक परीक्षा लेकर मार्क्स फाइल विश्वविद्यालय परीक्षा शाखा में जमा कर दे. जिससे की चार जनवरी तक रिजल्ट हर हाल में प्रकाशित किया जा सके. परीक्षा नियंत्रक डॉ प्रसुंजय सिन्हा ने बताया कि दो जनवरी या तीन जनवरी रविवार को भी परीक्षा शाखा में विभाग मार्क्स फाइल जमा कर सकते है.जो महाविद्यालय व पीजी विभाग मार्क्स फाइल उपलब्ध नहीं कराते है, उनका परिणाम रोक कर बाकी परिणाम घोषित कर दिया जायेगा. जिसकी सारी जवाब देही विभाग की होगी. उन्होंने कहा कि सेमेस्टर वन में प्रोमोटेड होने के कारण जो छात्र सेमेस्टर फोर का फॉर्म नही भर पाये उनका सेमेस्टर फोर का फॉर्म 4 से 7 जनवरी तक हर हाल में संबंधित विभाग में भरवाया जायेगा. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि जनवरी माह में ही पीजी सेमेस्टर वन न्यू कोर्स एवं सेमेस्टर फोर ओल्ड कोर्स की परीक्षा होनी है. इस लिए समय पर मार्क्स फाइल जमा करे जिससे की रिजल्ट चार जनवरी तक प्रकाशित किया जा सके. चुनौतियों को स्वीकारने में प्रभारी कुलपति को नहीं होगी दिक्कत, फ ोटो 10आरा. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति का प्रभार प्रतिकुलपति डॉ लीला चंद साहा को मिल चुका है. शनिवार को विश्वविद्यालय खुलेगा. प्रतिकुलपति डॉ साहा विधिवत कुलपति का प्रभार लेगे. बतादंे कि लगभग दो सप्ताह से विश्वविद्यालय में कुलपति का प्र्रभार किसी को नहीं सौंपे जाने से कई महत्वपूर्ण कार्यो का निपटारा नही ंहो पाया था. लेकिन साल के अंतिम दिन राजभवन द्वारा प्रतिकुलपति को कुलपति का प्रभार सौंप दिया गया. ऐसे में स्वाभाविक है, जब शनिवार को विश्वविद्यालय खुलेगा तब पेंडिंग कार्यो में तेजी आयेगी. मालूम हो कि कुलपति के नहीं रहने के कारण सैकड़ों छात्रों मुल डिग्री पर हस्ताक्षर नहीं हो पाया था. ऐसे छात्रों को मूल डिग्री की आवश्यकता थी. लेकिन अब इनके मूल डिग्री पर भी हस्ताक्षर होगा. वहीं महत्वपूर्ण फाइले भी निष्पादित की जायेगी. गौेरतलब हो कि नये वर्ष में प्रभारी कुलपति के समक्ष कई चुनौतियां होगी. एकाडमिक कैलेंडर को पटरी पर लाना और महाविद्यालयों एवं पीजी विभागों मे बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाना कुलपति के लिए चुनौती होगा. हालांकि प्रतिकुलपति को प्रशासन कार्यो का लंबा अनुभव रहा है. ऐसे में इन्हें कुलपति जैसे महत्वपूर्ण दायित्व को संभालने में परेशानी नहीं होगी. पूर्व में विश्वविद्यालय के विकास के लिए जो कदम उठाया गया था. जिसमें प्रतिकुलपति का विशेष योगदान रहा है. ऐसे में कुलपति के तौर पर इन्हें ज्यादा परेशानी नहीं होगी. अब देखना यह हैं कि नये वर्ष में विश्वविद्यालय के शैक्षणिक व प्रशासनिक विकास के लिए इनके द्वारा क्या कदम उठाये जाते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें