डिजिटल रसीद दिखाने पर ही मिलेगा अनुदानबीडीओ ने की बीएओ के साथ बैठककहा- लाभ उन्हीं किसानों को मिले जो असल में करते हैं खेतीप्रतिनिधि, मोहनिया (सदर) कृषि भवन में गुरुवार को बीडीओ अरुण सिंह ने बीएओ गणेश सिंह व सभी कृषि सलाहकारो के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि रबी फसल की सिंचाई के लिए उन्हीं किसानो को डीजल अनुदान दिया जायेगा, जो डीजल खरीद की डिजिटल रसीद जमा करेंगे. डीजल अनुदान हो या फिर बीज अनुदान कोई भी सरकारी लाभ उन्ही किसानों को दिया जायेगा, जो वास्तव में खेती करते हैं. बहुत से जमीनदार हैं, जो खेती खुद न करके दूसरो को मालगुजारी पर दे देते है और खुद सरकारी अनुदान का लाभ लेते हैं. वहीं मालगुजारी पर खेती करनेवाला गरीब किसान इस लाभ से वंचित रह जाता है. बहुत से लोग डीजल खरीद व यहां तक खेत की फर्जी रशीद आवेदन के साथ जमा कर अनुदान की राशि लेना चाहते हैं. पिछली बार बहुत से किसानों की रसीद जांच क्रम में फर्जी पायी गयी थी. इसमें पादर्शिता लाने के लिए यह निर्णय लिया गया है. किसान परेशान वहीं डीजल अनुदान के लिए डीजल खरीद की डिजिटल रसीद लगाये जाने का आदेश जारी होते ही तुर्कवलिया गांव के किसान मनोज सिंह शेरा, संतोष कुमार सिंह, हीरा पासी ,छठ्ठु साह ,अमितेष सिंह ने बीडीओ के इस निर्णय पर दुख जताते हुए कहा कि मोहनिया में स्थित तीन पेट्रोल पंपों में से एमपी कॉलेज के सामने वाली टंकी से ही डिजिटल रसीद केवल डीजल लेने पर मिलता है. शेष दो पेट्रोल पम्पों से नहीं ऐसी स्थिति में किसानों को काफी परेशानी होगी. लेकिन किसानों की इस समस्या को लेकर बीडीओ अरुण सिंह से पूछा गया, तो उन्होंने कहा किसानों को परेशान होने कि जरूरत नहीं हमने इसमें पार्दशिता लाने के लिए ऐसा किया है और मैंने तीनों पेट्रोल पंप मालिकों के साथ बुधवार को ही बैठक की थी. इसमें सभी ने कहा डिजिटल रसीद की व्यवस्था उपलब्ध है.
BREAKING NEWS
डिजिटल रसीद दिखाने पर ही मिलेगा अनुदान
डिजिटल रसीद दिखाने पर ही मिलेगा अनुदानबीडीओ ने की बीएओ के साथ बैठककहा- लाभ उन्हीं किसानों को मिले जो असल में करते हैं खेतीप्रतिनिधि, मोहनिया (सदर) कृषि भवन में गुरुवार को बीडीओ अरुण सिंह ने बीएओ गणेश सिंह व सभी कृषि सलाहकारो के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि रबी फसल की सिंचाई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement