36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस साल किसानों के लिए वरदान बनी दुर्गावती जलाशय

इस साल किसानों के लिए वरदान बनी दुर्गावती जलाशय अलविदा- 2015समय से मिला पानी, अच्छी हुई पैदावार गेहूं पटवन के समय भी आया पानी प्रतिनिधि, मोहनिया (सदर)वर्ष 2015 खास कर दो प्रखंडों के किसानों के लिए काफी सुखद रहा. क्योंकि, इस बार कुदरा व मोहनिया प्रखंड के हजारों किसानों के लिए दुर्गावती जलाशय परियोजना लाइफ […]

इस साल किसानों के लिए वरदान बनी दुर्गावती जलाशय अलविदा- 2015समय से मिला पानी, अच्छी हुई पैदावार गेहूं पटवन के समय भी आया पानी प्रतिनिधि, मोहनिया (सदर)वर्ष 2015 खास कर दो प्रखंडों के किसानों के लिए काफी सुखद रहा. क्योंकि, इस बार कुदरा व मोहनिया प्रखंड के हजारों किसानों के लिए दुर्गावती जलाशय परियोजना लाइफ लाइन साबित हुई है. इस क्षेत्र के किसानों की धान की फसल के दौरान भी दुर्गावती मुख्य नहर से पर्याप्त मात्रा में पानी मिला था, जिससे धान की फसल की अच्छी पैदावार हुई. इससे किसानों की आर्थिक स्थिति भी सुदृढ हो गयी. वर्ष 2014 में सूखे की मार से त्रस्त किसानों के चेहरे इस बार खुशी से खिल उठे.धान की अच्छी उपज से गदगद हो गये किसान इस बार जहां प्रकृति ने किसानों के लिए अपने खजाने खोल दिया थे, वहीं दुर्गावती मुख्य नहर से रोपनी से लेकर अंतिम समय तक किसानों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिलते रहने से धान की पैदावार काफी अच्छा रही. इससे किसानों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. बड़े से लेकर छोटे किसान सब का घर अनाज से इस बार भर गया. इस नहर से पर्याप्त मात्रा में खेतों को मिले पानी ने पिछले वर्ष की कमी को भी पूरा कर दिया. गेहूं के पटवन के समय भी नहर में समय से आया पानी धान की अच्छी पैदावार के बाद किसानों को गेहूं पटवन के समय भी इस नहर में मंगलवार की शाम पानी छोड़ दिया गया. इससे किसानों को गेहूं पटवन में भी किसी प्रकार की समस्या का संभवत: सामना नहीं करना पड़ेगा. रबी फसल की बुआई के दौरान समय से नहर में पानी पहुंचने से किसानों में यह आस जग गयी है कि धान के साथ इस बार गेहूं पटवन के लिए भी समय-समय पर पानी मिल जायेगा. इससे गेहूं की फसल भी अच्छी होगी. 18 हजार हेक्टेयर खेतों को मिलता है पानी दुर्गावती मुख्य नहर व इससे निकलने वाली माइनरों से अनुमंडल क्षेत्र के कुदरा व मोहनिया प्रखंड के 18 हजार हेक्टेयर भूमि को पानी मिलता है. इससे यह क्षेत्र खास कर इसी नहर से पटवन पर निर्भर रहता है. इस वर्ष किसानों के खेतों को पानी समय-समय पर मिलता रहा. इससे धान की उपज बहुत अच्छी हुई है.क्या कहते हैं किसान इस बार दुर्गावती नहर से समय-समय पर लगातार पानी मिलता रहा. इससे धान की फसल बहुत अच्छी हुई है. इस बार तो यह नहर हम किसानों के लिए वरदान साबित हुई है. दिनेश कुमार, किसान पिछले वर्ष तो सूखे की मार ने किसानों की कमर तोड़ दी थी, लेकिन इस बार इस नहर से इतना पानी किसानों को मिला कि पिछले वर्ष की कमी भी पूरी हो गयी और धान से किसान गदगद हो गये हैं.अंशुमान सिंह, किसान इस बार तो दुर्गावती जलाशय इस क्षेत्र के किसानों के लिए वरदान साबित हुई. इससे किसानों को काफी लाभ हुआ है.ओमकार सिंह, किसान धान की फसल तो नहर में पानी आने से बहुत अच्छी हुई है. गेहूं की बुआई के बाद पटवन के समय भी पानी आ गया है. गेहूं की फसल भी काफी अच्छी होने की उम्मीद है. ओमप्रकाश सिंह, किसान फोटो:-8. दुर्गावती नहर में आ रहा पानी 9.दिनेश कुमार गुप्ता,अंशुमान सिंह, ओमकार सिंह,ओम प्रकाश सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें