21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिकनिक स्पॉट नहीं, चरागाह बना

पीएम की सभा के बाद से अब तक ठीक नहीं हुई हवाई अड्डे की तसवीर भभुआ (नगर) : जिला मुख्यालय स्थित हवाई अड्डा मैदान जो कभी शहर के लोगों के लिए पिकनिक स्पॉट हुआ करता था. लेकिन, कई साल से प्रशासनिक उपेक्षा की वजह से बदहाल स्थिति में है. बीते विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री […]

पीएम की सभा के बाद से अब तक ठीक नहीं हुई हवाई अड्डे की तसवीर
भभुआ (नगर) : जिला मुख्यालय स्थित हवाई अड्डा मैदान जो कभी शहर के लोगों के लिए पिकनिक स्पॉट हुआ करता था. लेकिन, कई साल से प्रशासनिक उपेक्षा की वजह से बदहाल स्थिति में है.
बीते विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा इसी मैदान पर हुई थी. उस समय हवाई अड्डा एक बार फिर चर्चा का केंद्र बना रहा. प्रधानमंत्री की सभा की तैयारियों को लेकर उस वक्त पूरे प्रशासनिक महकमें और पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा हवाई अड्डा की तसवीर बदल दी गयी.
शहर के लोगों को लगा की अब हवाई अड्डे के दिन बहुरेंगे. पीएम की सभा को लेकर हवाई अड्डे की चहारदीवारी को कई जगहों पर तोड़ दी गयी. इसके लिये प्रशासन ने भाजपा से चहारदीवारी की मरम्मत आदि के लिए क्षतिपूर्ति भी ली. लेकिन, रुपये लेने के बावजूद अब तक प्रशासन ने हवाई अड्डे की चहारदीवारी मरम्मत के लिए कोई पहल नहीं की है. पीएम की सभा के बाद हवाई अड्डे की स्थिति और बदहाल हो गयी.
जगह-जगह बिखरे हैं ईंट के टुकड़े: पीएम की सभा को लेकर हवाई अड्डा मैदान में तीन हेलीपैड का निर्माण आनन-फानन कराया गया था. पीएम की सभा के बाद हेलीपैड बनाने के लिए लगी ईंटें तो उखाड़ ली गयी.
मगर, ईंट के टुकड़े आज भी वैसे ही पड़े हुए हैं. इससे नियमित रूप से मॉर्निंगवाक और खेलने वाले बच्चे इस तरफ जाना भी पसंद नहीं करते. मॉर्निंगवाक पर जानेवाले कई बुजुर्गों का कहना है कि हवाई अड्डे की स्थिति पहले से भी और ज्यादा खराब हो गयी है. कई लोग यहां वाहन ड्राइविंग भी सिखने आते हैं. मगर, जगह-जगह बिखरे ईंट के टुकड़े से लोग हादसे की आशंका से इधर आने से कतराते हैं.
नाली का बह रहा गंदा पानी : हर साल नये वर्ष पर शहर के कई लोग हवाई अड्डा मैदान का इस्तेमाल पिकनिक स्पॉट के रूप में करते आ रहे हैं.
मगर, मैदान के चारों तरफ की बाउंड्री तोड़े जाने के बाद पशुओं का चरागाह बना हुआ है. अब यहां स्थानीय लोग गोइठा भी पाथ रहे हैं. मैदान से सटे घरों का गंदा पानी इसी मैदान में गिराया जा रहा है.
भाजपा ने दी है क्षतिपूर्ति
विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम की सभा कराने को लेकर भाजपा व प्रशासन के बीच काफी खींचातानी हुई थी. इसी कारण से पीएम की सभा एक बार निर्धारित होकर रद्द भी किया गया था.
फिर कई प्रयासों के बाद पीएम की सभा यहां हुई थी. सभा को लेकर हवाई अड्डे की दीवार को कई जगहों पर तोड़ दी गयी. इसके लिए भाजपा ने क्षतिपूर्ति भी की. लेकिन, प्रशासन द्वारा अब तक मरम्मती के लिए कोई पहल नहीं की गयी. क्षतिपूर्ति के रूप में आठ लाख 19 हजार 109 रुपये प्रशासन को दिये गये हैं.
की जा रही कागजी प्रक्रिया
भाजपा से क्षतिपूर्ति के रूप में रुपये मिल चुके हैं. हवाई अड्डे की दीवार के मरम्मत आदि के लिए कागजी प्रक्रिया चल रही है. जहां तक मैदान की साफ-सफाई की बात है तो वह भाजपा को ही कराना है. अजीत कुमार सिंह, कनीय अभियंता, भवन निर्माण विभाग
नगर पर्षद को लिखा जायेगा पत्र
हवाई अड्डा मैदान की साफ-सफाई के लिए नगर पर्षद को पत्र लिखा जायेगा. सुनील कुमार, डीडीसी
प्रशासन ने दो बार भेजा था नोटिस
क्षतिपूर्ति के रूप में कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग को सात लाख 50 हजार 31 रुपये, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल भभुआ को 32 हजार 980 रुपये, कार्यपालक अभियंता डूडा भभुआ को 34 हजार 640 तथा कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल को डेढ़ हजार रुपये दिये गये.
कुल मिला कर आठ लाख 19 हजार 109 रुपये दिये गये. क्षतिपूर्ति के लिए विभाग द्वारा दो बार नोटिस भी भेज गय था. विभाग द्वारा राजनैतिक पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर क्षतिपूर्ति के रूप में ज्यादा रुपये वसूले गये. इस संबंध में जिला प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की गयी है. प्रशासन को दिये गये रुपये से हवाई अड्डे का जीर्णोद्धार अविलंब कराया जाना चाहिए.
जितेंद्र पांडेय, भाजपा जिलाध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें