Advertisement
10 फरवरी को बच्चों को दी जायेगी मृमि नाशक दवा
भभुआ नगर : मंगलवार को समाहरणालय स्थित वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने वीसी के माध्यम से सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में कृमिनाशक दवा (अलबेंडाजोल) खिलाये जाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. इस दौरान सीएस कृष्ण बल्लभ प्रसाद, डीइओ रेखा कुमारी, आइसीडीएस की कार्यक्रम पदाधिकारी श्वेता मिश्रा आदि मौजूद रहे. […]
भभुआ नगर : मंगलवार को समाहरणालय स्थित वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने वीसी के माध्यम से सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में कृमिनाशक दवा (अलबेंडाजोल) खिलाये जाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
इस दौरान सीएस कृष्ण बल्लभ प्रसाद, डीइओ रेखा कुमारी, आइसीडीएस की कार्यक्रम पदाधिकारी श्वेता मिश्रा आदि मौजूद रहे. इस संबंध में डीइओ ने बताया कि मुख्य सचिव का निर्देश है कि 10 फरवरी को सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में दवा खिलायी जायेगी. इसमें एक से दो वर्ष के बच्चों को सिर्फ आधा टेबलेट ही दिया जाना है. बच्चों को यह दवा चूर्ण बना कर देना है.
दवा खिलाने के बाद बच्चों को दो घंटे देखरेख में रखना है. जो बच्चे छूट जायेंगे. उन्हें 15 फरवरी को दवा खिलायी जायेगी. इसके लिए जिलास्तर व प्रखंड स्तर पर बैठक कर इसकी जानकारी दी जाये. मुख्य सचिव ने कहा कि पिछले वर्ष जिले के 91 प्रतिशत बच्चों को यह दवा खिलायी गयी थी इस बार यह लक्ष्य सौ प्रतिशत पूरा होना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement