फिर हुआ लिंक फेल रेल यात्रियों की मुसीबतें बढ़ी लिंक फेल होने से यात्री रहे परेशान _ जिला मुख्यालय स्थित रेलवे आरक्षण काउंटर पर लिंक फेल होना आमबातभभुआ (नगर). रिक्रीएशन क्लब स्थित रेलवे आरक्षण काउंटर पर आये दिल लिंक फेल होने से शहर के आलव दूरदराज के ग्रामीण इलाकों से रेलवे टिकट के लिए आनेवाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है जिला मुख्यालय स्थित रेलवे आरक्षण काउंटर का लिंक फेल होना कोई नयी बात नहीं है. आये दिन लोगों को इस समस्या से दो चार होना पड़ता है मंगलवार की सुबह आठ बजे से ही आरक्षण काउंटर पर लिंक फेल होने का बोर्ड लगा हुआ था जिसकी वजह से रेलवे टिकट के लिए आये लोगों को काफी भीड़ इकटठा हो गयी है. इस संबंध में आरक्षण काउंटर के कमर्शियल क्लर्क प्रभाकर लाल ने बताया लिंक फेल होने की समस्या फ्रिक्वेंशी कम होने की वजह से हो रही है सुबह आठ बजे से ही लिंक फेल है इसकी सूचना कमर्शियल कंट्रोल रुम मुगलसराय दी जा चुकी है. वही इसकी सूचना टेलीकॉम विभाग को भी दी गयी है. साथ ही चीफ बुकिंग सुपरवाइजर भभुआ रोड को भी सूचित किया जा चुका है. अधौरा प्रखंड के लोहरा गांव से आये सरोज कुमार ने बताया कि मुंबई जाने के लिए टिकट लेने आया था परंतु, दो दिनों से लिंक फेल होने की समस्या काउंटर पर बतायी जा रही है अब तो लगता है किसी एजेंट के द्वारा ही टिकट लेना पड़ेगा. भभुआ के स्टूडेंट जय कुमार पांडेय ने बताया कि छुटटीयों में घर आया था गुवाहाटी रह कर पढ़ाई करता हूं टिकट नहीं मिलने से बहुत परेशानी हो रही है अब लगता है मोहनिया जा कर या किसी एजेंट द्वारा ही टिकट का इंतजाम करना होगा………………………….फोटो.20. टिकट काउंटर पर लिंक फेल का बोर्ड 21. सरोज कुमार, जय कुमार पांडेय………………….पंचायत समिति के बैठक में लिये गये कई निर्णयपैसा लेकर कार्य नहीं करानेवाले कर्मी को बीडीओ ने दिया 15 दिन का अल्टीमेटमभभुआ ।ग्रामीण) . प्रखंड मुख्यालय स्थित बहुदेशीय भवन में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक हुई. बैठक में पूर्व पंचायत समिति के बैठक में लाये गये मामलों पर समीक्षा की गयी समीक्षा के दौरान कैथी भाग एक के पंचायत समिति सदस्य सुदर्शन पासवान और अभिकर्ता सुदर्शन पासवान पर 50 हजार रुपये लेकर भी कार्य नहीं कराया गया है. जिस पर बीडीओ मनेंद्र सिंह ने गंभीरता से लेते हुए 15 दिनों को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर, इन लोगों द्वारा पैसा नहीं लौटाया गया तो उनके पर प्राथमिकी दर्ज करा दी जायेगी. इसी तरह के एक मामले उठाते हुए बीडीसी नाजिर अहमद ने कहा कि हरला गांव के हरिजन टोली में 418 फीट पीसीसी रास्ता का निर्माण करना था लेकिन, उनके द्वारा 318 फीट का निर्माण विकास मित्र राजकुमार द्वारा कराया गया इस मामले को भी गंभीरता से लेते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि यह मामला गंभीर है विकास मित्र या तो रास्ता 15 दिन के अंदर निर्माण करा दे अन्यथा राशि को लौटा दे नहीं तो उनके उपर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कानूनी कार्रवाई की जायेगी. वहीं बैठक की शुरु होते ही मीरीयां के मुखिया साधना देवी, महुअत मुखिया शेख करामत व रतवार के बीडीसी अजय सिंह ने डीजल अनुदान में विभाग व बैंक प्रबंधकों पर निशाना साधते हुए कहा कि विभाग और बैंक की लापरवाही के चलते आज तक पैसा किसानों के खाते में नहीं गये हैं जो किसानों के प्रति घोर अन्यथा है इसे जनप्रतिनिधि नहीं बरदाश्त करेंगे. साथ हीं मुखिया ने कहा कि इसकी जांच कराया जाये अगर, जो बैंक ऐसे मामलों में गंभीरता नहीं दिखाते हैं उनका सरकार राशि न दिया जाये वहीं कोहारी के मुखिया रामयश कुशवाहा बिजली विभाग पर निशाना साधते हुए कहा कि विभाग ,द्वारा सभी 16 केवीए को ट्रांसफॉर्मर को बदल कर 63 केवीए लगाना है लेकिन, विभाग द्वारा एक भी ट्रांसफॉर्मर को बदल कर 63 केवीए लगाना है लेकिन, विभाग द्वारा एक भी ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाया गया. वहीं लोक स्वास्थ्य प्रमंडल विभाग पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि अखबार में प्रकाशित किया गया था पलंजर मिस्त्री की बहाली भभुआ लोक स्वास्थ्य प्रमंडल द्वारा करनी है लेकिन, लाभुक फॉर्म ले कर घुम रहे हैं लेकिन, निर्धारित तिथी पर वहां कोई अधिकारी नियुक्त नहीं था. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख कुसुम देवी व संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी मनेंद्र सिंह ने किया. बैठक को संचालन करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी मनेंद्र सिंह ने कहा कि प्रखंड के सभी अधूरे पड़े कार्यों को शीघ्र पुरा कर दिया जायेगा. इस मौके पर अंचलाधिकारी आदित्य सिंह, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी बजरंग सिंह, सोनहन थानाध्यक्ष गुफरान अली सहित सभी पदाधिकारी एवं मुखिया बीडीसी उपस्थित थे………………………………3. पंचायत समिति के बैठक में भाग लेते अधिकारी …………………………………
फिर हुआ लिंक फेल रेल यात्रियों की मुसीबतें बढ़ी
फिर हुआ लिंक फेल रेल यात्रियों की मुसीबतें बढ़ी लिंक फेल होने से यात्री रहे परेशान _ जिला मुख्यालय स्थित रेलवे आरक्षण काउंटर पर लिंक फेल होना आमबातभभुआ (नगर). रिक्रीएशन क्लब स्थित रेलवे आरक्षण काउंटर पर आये दिल लिंक फेल होने से शहर के आलव दूरदराज के ग्रामीण इलाकों से रेलवे टिकट के लिए आनेवाले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement