मोहनिया (नगर) : भभुआ रोड रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर के क्वार्टर में गत दिनों हुई भीषण चोरी की घटना के बाद रेलकर्मियों में दहशत है. रेलकर्मी रात में जग कर घरों की सुरक्षा करने लगे हैं, जिससे उनकी ड्यूटी प्रभावित हो रही है.
वहीं, घटना के चार दिन बाद भी रेल पुलिस तथा जीआरपी अपराधियों का पता लगाने में विफल रही है. गौरतलब हो कि स्टेशन परिसर से पिछले सात माह में आठ बाइकों की चोरी अपराधियों ने कर डाली है. उनके द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी जीआरपी थाना की शोभा बढ़ा रही है. स्टेशन अधीक्षक आरपी सिंह, सह प्रबंधक सरोज सिंह ने बताया कि हमलोग पूरे दिन ड्यूटी करने के बाद पूरी रात क्वार्टर में जग कर बिताते हैं.
तीन माह में आधा दर्जन क्वार्टरों में चोरी : भभुआ रोड रेलवे स्टेशन से सटे पूरब स्थित क्वार्टरों में रेल पदाधिकारी व कर्मचारी रहते हैं, जहां तीन माह के अंदर चार स्टेशन मास्टरों के घर में चोरी की घटना हो चुकी है. इसमें चोरों ने लाखों रुपये के समानों की चोरी कर ली है.
क्या कहते हैं स्टेशन अधीक्षक : स्टेशन अधीक्षक आरपी सिंह का कहना है कि रेल क्वार्टरों की सुरक्षा की जिम्मेवारी जीआरपी की बनती है, लेकिन उनके द्वारा सुरक्षा को लेकर कोई तैयारी नहीं की जाती. इससे चोरों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. पिछले तीन माह में स्टेशन मास्टर विजय शर्मा,संजय सिंह,राम प्रवेश सिंह,दया शंकर सिंह समेत आधा दर्जन रेल कर्मियों के घरों में चोरी हो चुकी है.
कहते हैं जीआरपी थानाध्यक्ष
इस संबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष रामेश्वर राम ने कहा कि चोरों के सुराग लगाये जा रहे हैं. क्वार्टरों के आस पास गश्ती करायी जा रही है. स्टेशन अधीक्षक द्वारा इन तमाम घटनाओं की लिखित जानकारी रेल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गयी है.