नुआंव (कैमूर) : थाना क्षेत्र के पंजरांव गांव में विवाद की सूचना मिलने पर पहुंची नुआंव पुलिस पर गांव के कुछ असामाजिक तत्वों ने ईंट-पत्थर से हमला बोल दिया. इसमें एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया.
इसका इलाज रामगढ़ के एक निजी अस्पताल में क राया जा रहा है. घायल जवान का नाम राजेश कुमार बताया जा रहा है. नुआंव पुलिस को सूचना मिली की पंजराव गांव में कुछ असामाजिक तत्व शराब की नशे में धुत होकर ग्रामीणों को गाली-गलौज कर रहे हैं, जिससे ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना नुआंव थाने को दी.
सूचना पर एक सेक्शन पुलिस जैसे ही पंजराव गांव पहुंची, वैसे ही उत्पात मचाने वाले नशे की हालत में उत्पात मचाने वाले व्यक्तियों द्वारा ईंट-पत्थर से हमला बोल दिया. हमले में पुलिस के जवान राजेश कुमार के सर पर पत्थर लगने से वह जख्मी हो गया. आनन-फानन में बाकी जवान राजेश को लेकर इलाज के लिये रामगढ़ के एक निजी अस्पताल में पहुंचे खबर लिखे जाने तक घायल जवान का इलाज कराया जा रहा था.
मोहनियां के एसडीपीओ सुरेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया की हमला करने वाले लोग पहले से अपराधी प्रवृति के रहे हैं, उसी के तलाश में नुआंव पुलिस गयी थी.