कैसे कटेगी पूस की रात 10 पंचायतों में बंटे महज 41 कंबल प्रतिनिधि, नुआंव (कैमूर) शीतलहर के बीच प्रखंड परिसर में कैंप लगा कर सोमवार की दोपहर 10 पंचायतों के महज 41 लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. इससे लोगों में प्रखंड प्रशासन के प्रति रोष है. ग्रामीण सुबह की कड़ाके की ठंड के बावजूद प्रखंड क्षेत्र से 15 से 20 किलोमीटर की दूरी तय कर मुख्यालय इस आस में पहुंचे थे कि ठंड से उबरने के लिए कंबल मिलेंगे. लेकिन, कंबल नहीं मिलने से लोगों को मायूस होकर अपने घर लौटना पड़. बीडीओ विनोद कुमार प्रसाद ने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा मिले रुपयों से महज 41 कंबल की ही खरीद की जा सकी. प्रत्येक पंचायत के चार लोगों को कंबल वितरण किया गया. मौके पर अंचलाधिकारी अलख निरंजन यादव, शाहजहां खां, बिरला शाह व सचिदानंद सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे. फोटो:-17.गली का कूड़ा जला ठंड दूर करते महादलित बस्ती के लोग कुदरा व पुसौली में महंगे दाम पर बिक रहा यूरिया यूपी से ला रहे है किसान खाद प्रशासन के लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे हैं किसान प्रतिनिधि, कुदरा/पुसौली सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी किसानों की परेशानी कम होती नहीं दिख रही है. किसान इस समय 400 रुपये में यूरिया खाद खरीदने को विवश हैं. मज़बूरी में किसान यूपी से खाद ला रहे हैं. प्रशासन द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. किसान संजय सिंह ने बताया कि बाजार में खाद ही नहीं मिल रहा. मिल भी रहा है, तो महंगे दामों पर. पुसौली के किसान मुन्ना सिंह ने बताया कि यह प्रशासन की कमी है कि किसान महंंगी खाद खरीदने को विवश है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि खाद के मामले को लेकर दुकानदारों के साथ बैठक की गयी है. निर्धारित मूल्य पर खाद बेचना है. किसान शिकायत करें कार्रवाई की जायेगी.
कैसे कटेगी पूस की रात 10 पंचायतों में बंटे महज 41 कंबल
कैसे कटेगी पूस की रात 10 पंचायतों में बंटे महज 41 कंबल प्रतिनिधि, नुआंव (कैमूर) शीतलहर के बीच प्रखंड परिसर में कैंप लगा कर सोमवार की दोपहर 10 पंचायतों के महज 41 लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. इससे लोगों में प्रखंड प्रशासन के प्रति रोष है. ग्रामीण सुबह की कड़ाके की ठंड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement