अतिपिछड़ों को जोड़ेगी भाजपा भभुआ(कोर्ट). भारतीय जनता पार्टी के अति पिछड़ा मंच की बैठक आर्य समाज मंदिर में हुई. इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुनील कुमार उर्फ पप्पू हलवाई ने की. मुख्य अतिथि के रूप में चैनपुर विधायक बृजकिशोर बिंद मौजूद थे. इस दौरान निर्णय लिया गया कि पार्टी अतिपिछड़ा वर्ग के सक्रिय सदस्य बनाने पर विशेष जोर देगी और इसके लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा, ताकि संगठन में अतिपिछड़ा समाज की भागीदारी हो. आगामी 17 जनवरी को कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनायी जायेगी. इसमें पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय व जिले के चारों विधायक मौजूद रहेंगे. बैठक में उपकार प्रजापति, ललिता देवी, प्रदीप गुप्ता, जय प्रकाश पाल, उपेंद्र गुप्ता सहित अन्य लोग थे. फोटो.4. बैठक में भाग लेते अस्पताल परिसर से बाइक चोरीभभुआ. सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती भांजा से मिलने आये चंद्रमा यादव की बाइक चोरों ने अस्पताल कैंपस से उड़ा ली. जब वह अपने भांजे से मिल कर वापस लौटे, तो बाइक गायब मिली. काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चला. स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पतंग उड़ाने के दौरान छत से गिर कर बच्चा घायलभभुआ. सदर प्रखंड के दुमदुम गांव के 10 वर्षीय शुभम पटेल रविवार को छत से गिर कर घायल हो गये. उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. परिजनों द्वारा बताया गया कि रविवार की दोपहर छत पर पतंग उड़ाने के दौरान शुभम छत से गिर गया, जिससे उसका हाथ टूट गया.
अतिपिछड़ों को जोड़ेगी भाजपा
अतिपिछड़ों को जोड़ेगी भाजपा भभुआ(कोर्ट). भारतीय जनता पार्टी के अति पिछड़ा मंच की बैठक आर्य समाज मंदिर में हुई. इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुनील कुमार उर्फ पप्पू हलवाई ने की. मुख्य अतिथि के रूप में चैनपुर विधायक बृजकिशोर बिंद मौजूद थे. इस दौरान निर्णय लिया गया कि पार्टी अतिपिछड़ा वर्ग के सक्रिय सदस्य बनाने पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement