22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर का होगा चहुंमुखी विकास

शहर का होगा चहुंमुखी विकासभभुआ (नगर). नगरपालिका मैदान में भभुआ के नव निर्वाचित सभापति बजरंग बहादुर सिंह उर्फ मलाई सिंह का नागरिक अभिनंदन शनिवार को किया गया. इसकी अध्यक्षता उप सभापति सरफराज आलम ने की व देखरेख बिरजू सिंह पटेल ने किया. इस मौके पर स्वागत गान जिले के प्रसिद्ध भोजपुरी गायक अजय पांडेय अमृत […]

शहर का होगा चहुंमुखी विकासभभुआ (नगर). नगरपालिका मैदान में भभुआ के नव निर्वाचित सभापति बजरंग बहादुर सिंह उर्फ मलाई सिंह का नागरिक अभिनंदन शनिवार को किया गया. इसकी अध्यक्षता उप सभापति सरफराज आलम ने की व देखरेख बिरजू सिंह पटेल ने किया. इस मौके पर स्वागत गान जिले के प्रसिद्ध भोजपुरी गायक अजय पांडेय अमृत ने प्रस्तुत कर लोगों को काफी लुभाया. नगर पंचायत के सभापति ने अपने संबोधन में कहा कि आनेवाले वर्ष 2016 में शहर का चहुमंखी विकास होगा. शहर की साफ सफाई, लाइटिंग व्यवस्था का विशेष ख्याल रखा जायेगा. शहर के सभी वार्डों में साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की जायेगी. शहर के विकास में सभी पार्षद की भावनाओं का ख्याल रखा जायेगा. इस दौरान पूर्व उपसभापति अमजद अली, मदन सिंह, वीणा श्रीवास्तव, विजय तिवारी, मीरा देवी, अलिमुदीन, रमजान अंसारी व दीनानाथ सिंह मौजूद रहें……………………………..फोटो. 3. नगर पंचायत सभापति का अभिनंदन करते लोग …………………………आदिवासी जाति को मिले हक भभुआ (कोर्ट). एकलव्य आदिवासी परिषद के तत्वावधान में परिषद कार्यालय में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता एकलव्य उर्फ संतोष कुमार ने की. उन्होंने ने अभिभाषण में कहा कि आदिवासी जाति का हक को देने में राज्य सरकार आनाकानी कर रही है. आदिवासियों का हक दिलाने के लिए भारत सरकार द्वारा बनाये गये कानून को सख्ती से लागू कर वनांचल क्षेत्र के सदियों से भूमि आवंटन की शिथिलता दूर करने की बात कही गयी. बैठक में भीम प्रसाद चौधरी, पप्पू गोंड, सत्येंद्र यादव, अकलू राम सिंह आदि मौजूद थे. ………………………..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें