Advertisement
यीशु ने लिया जन्म : कैरोल से गूंजे चर्च, सेंटा ने बांटे गिफ्ट्स
– गुरुवार की पूरी रात होती रही प्रार्थना – सेंटा बन लोगों ने बांटे उपहार भभुआ : गुरुवार की पूरी रात चर्चों मे चले प्रार्थनाओं के दौर के बाद शुक्रवार की सुबह शहर के विभिन्न चर्चों में धूमधाम से क्रिसमस मनाया गया. क्रिसमस की धूम पूरे जिले में देखने को मिली. हर जगह सेंटा क्लॉज […]
– गुरुवार की पूरी रात होती रही प्रार्थना
– सेंटा बन लोगों ने बांटे उपहार
भभुआ : गुरुवार की पूरी रात चर्चों मे चले प्रार्थनाओं के दौर के बाद शुक्रवार की सुबह शहर के विभिन्न चर्चों में धूमधाम से क्रिसमस मनाया गया. क्रिसमस की धूम पूरे जिले में देखने को मिली.
हर जगह सेंटा क्लॉज बने लोग अपने खास को ढेर सारे तोहफे देते दिखाई पड़े. इस त्योहार पर न केवल ईसाई धर्म के लोग, बल्कि सभी धर्मों के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. क्रिसमस का सबसे ज्यादा उत्साह बच्चों में देखने को मिला. ठंड के बीच गुरुवार की रात जिला मुख्यालय स्थित चर्च में काफी संख्या में बच्चे व अन्य लोग जुटे.
सभी के होठों पर प्रभु यीशु का गुणगान व मन में ईश्वर के जनम की शुभ घड़ी का इंतजार था. यीशु के जन्म के बाद चर्च कैरोल गीत से गूंजने लगे. बच्चे युवा ओर बुजुर्ग सभी अपने प्रभु का जनमदिन मनाने को उत्साहित दिखे. रात के 12 बजते ही हर ओर खुशी की छंटा बिखर गयी. चर्च व घरों में केक काट कर प्रभु यीशु का जन्मदिन मनाया गया व एकदूसरे को बधाई दी.
क्रिसमस से पहले गुरुवार को सुबह से ही चर्च को पूरी तरह सजा गया. ईसाई समाज के लोगों ने अपने घरों में रोशनी कर दुआएं पढ़ीं. वहीं जेम्स स्कूल में क्रिसमस डे के मौके पर बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये. इस मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement