17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सट्टादार लंबरदार संघ की आम सभा आज

सट्टादार लंबरदार संघ की आम सभा आज भभुआ(कोर्ट). बिहार राज्य सट्टादार कर्मचारी संघ की 39वीं वर्षगाांठ के अवसर पर आज आम सभा का आयोजन खाकी गोसाई मंदिर में 12 बजे दिन से होगा. इसमें सट्टादारों की राशि का भुगतान न होने, मृत सट्टेदारों के उतराधिकारियों को सदस्यता ग्रहण करने, दुर्गावती जलाशय के अधूरा कार्य को […]

सट्टादार लंबरदार संघ की आम सभा आज भभुआ(कोर्ट). बिहार राज्य सट्टादार कर्मचारी संघ की 39वीं वर्षगाांठ के अवसर पर आज आम सभा का आयोजन खाकी गोसाई मंदिर में 12 बजे दिन से होगा. इसमें सट्टादारों की राशि का भुगतान न होने, मृत सट्टेदारों के उतराधिकारियों को सदस्यता ग्रहण करने, दुर्गावती जलाशय के अधूरा कार्य को पूरा कराने, किसानों के पानी वितरण विवाद को सुलझाने, इंद्रपुरी जलाशय का निर्माण कराने, सट्टादारों को चतुर्थवर्गीय कर्मचारी घोषित करने व सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की जायेगी. आमसभा का उद्घाटन राष्ट्रीय महासचिव सीएफटीयूआई नीरज चौबे करेंगे, जिसमें श्रमिक नेता, सिंचाई विभाग के पदाधिकारी , सामाजिक कार्यकर्ता व विधायक भाग लेंगे. सामान खरीदने के बाद लें पक्की रसीदउपभोक्ताओं को जागरूक करने के लक्कलेक्ट्रेट में हुआ कार्यक्रम प्रतिनिधि, भभुआ (नगर) खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग के तत्वावधान में गुरुवार को कलेक्ट्रेट में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उपभोक्ताओं को जागरुक करते हुए उन्हें उपभोक्ता संरक्षण कानूनों की जानकारी दी गयी. सभा की अध्यक्षता उपभोक्ता फोरम की वरीय सदस्य सुनीता कुमारी ने की. सदस्य मंजू देवी ने इस मौके पर कहा कि महिलाओं को खरीदारी करते हुए विशेष सतकर्ता बरतनी चाहिए. उन्होंने महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि यदि दुकान, बैंक, बीमा, चिकित्सा आदि क्षेत्रों में किसी स्तर पर ठगी या धोखाधड़ी का शिकार होती हैं, तो तुरंत इसकी शिकायत जिला उपभोक्ता फोरम में करे.उन्होंने कहा कि उपभोक्ता सामान की खरीद कर पक्की रसीद अवश्य प्राप्त करे. यदि दुकानदार द्वारा पक्की रसीद नहीं दी जाती है,तो उसकी शिकायत फोरम में करे. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि देश के किसी कोने में उपभोक्ताओं के अधिकारों का हनन होता है तो वे अपने गृह जिला के उपभोक्त फोरम में वाद दाखिल कर सकते हैं. इस मौके पर अधिवक्ता रामजी सिंह, रवि वर्मा, मनीष तिवारी व तेतरा देवी आदि मौजूद थे. मुंडेश्वरी धाम में लगा हाइमास्ट लाइट खराबभगवानपुर(कैमूर). मुंडेश्वरी धाम के पर्यटक भवन के सामने लगा हाई मास्टर लाइट खराब हो गया है. इससे यह क्षेत्र अंधेरे में डूबा रहता है. स्थानीय दुकानदार श्रद्धालु व लोगों ने बताया कि यह क्षेत्र पहाड़ी है. यहां प्राय: सांप एवं बिच्छ1 निकलते रहते हैं लाइट नहीं रहने से कभी भी हादसा हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें