17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14वें वत्ति आयोग से बनेगा सामुदायिक भवन

14वें वित्त आयोग से बनेगा सामुदायिक भवन चांद (कैमूर). प्रखंड की पंचायतों में 14वें वित्त आयोग की राशि के होनेवाले कार्य अधर में है. एक तो यह वित्तीय वर्ष अंतिम चरण में हैं, वहीं मुखियागण का कार्यकाल समाप्त होनेवाला है. इस परिस्थिति में 14वें वित्त आयोग के राशि का सदुपयोग कर पंचायत में कार्य करते […]

14वें वित्त आयोग से बनेगा सामुदायिक भवन चांद (कैमूर). प्रखंड की पंचायतों में 14वें वित्त आयोग की राशि के होनेवाले कार्य अधर में है. एक तो यह वित्तीय वर्ष अंतिम चरण में हैं, वहीं मुखियागण का कार्यकाल समाप्त होनेवाला है. इस परिस्थिति में 14वें वित्त आयोग के राशि का सदुपयोग कर पंचायत में कार्य करते हुए प्रतिनिधियों के लिए चिंता का विषय है. मुखिया संघ के अध्यक्ष कृष्णकांत सिंह व चांद पंचायत के मुखिया रवि प्रकाश सिंह ने कहा कि उप विकास आयुक्त के द्वारा 14वे वित्त आयोग की राशि से रोशनी, सड़क, उद्यान व खेल मैदान आदि का निर्माण करना है. पंचायत सचिवों का कहना है कि जिला द्वारा सामुदायिक भवन व पंचायत भवन के निर्माण के लिए निर्देश प्राप्त है.उप विकास आयुक्त सुनील कुमार ने कहा कि 14 वें वित्त आयोग की राशि को मुख्य सचिव के निर्देशानुसार लोक संवेदना के तहत पब्लिक कार्यालय के निर्माण में खर्च करना है.आज संपन्न होगा रामचरितमानस पाठ दुर्गावती(कैमूर). दुर्गावती में चल रहे रामचरित मानस पाठ आज शुक्रवार को संपन्न होगा. नौ दिनों से चल रहे इस पाठ के मुख्य प्रवचनकर्ता आचार्य विजय कुमार पांडेय ने कहा कि रामचरित मानस पाठ से ज्ञान की प्राप्ति होती है . गौरतलब है कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाजार में पाठ का आयोजन पिछले शुक्रवार से प्रारंभ किया गया था. भाजपा नेता ने गरीबों में बांटे कंबल भभुआ(कैमूर). भाजपा नेता गुप्तनाथ सिंह ने गुरुवार को ठंड को देखते हुए महेसुआं व देवरजी गांव में गरीब व असहाय लोगों के बीच सैकड़ों कंबल का वितरण किया. श्री सिंह ने कहा कि ठंड को देखते हुए गरीब बुजुर्ग, असहाय को कंबल का वितरण किया जायेगा. इस मौके पर मुन्ना सिंह, निरंकार सिंह अधिवक्ता सहित आदि मौजूद थे………………फोटो………….18. कंबल वितरण करते भाजपा नेता गुप्तनाथ सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें