अनियमितता पर ठेकेदार पर बिफरे विधायक क्षेत्र के जलदहां सीवान मौजा वितरणी पर चल रहा कार्य प्रतिनिधि, रामगढ़ (कैमूर) प्रखंड क्षेत्र के जलदहां सीवान मौजा स्थित वितरणी पांच पर चल रहे नहर के पक्कीकरण की जांच बुधवार को विधायक अशोक सिंह ने जांच की. जांच के दौरान विधायक ने पाया कि यहां मानक के अनुरूप काम नहीं हो रहा. उन्होंने वहां मौजूद ठेकेदार को फटकार लगायी. सूचना मिलने पर आनन-फानन में नहर विभाग के कार्यपालक अभियंता व एग्जीक्यूटिव इंजीनियर एसपी श्रीवास्तव सहित कई लोग पहुंचे. विधायक ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि ठकेदार मनमाफिक तरीके से गुणवत्ता विहीन काम करा रहे हैं. ऐसे जनहित कार्यों में अधिकारियों द्वारा शिथिलता बरते जाना पर अनुशासनहीनता व कर्तव्यहीनता का परिचायक है. गौरतलब है कि पक्कीकरण का काम तीन करोड़ 10 लाख रुपये का प्रस्तावित है. निर्माण के दौरान दो नंबर की ईंट का प्रयोग, क्यूरिंग नहीं किये जाने, ईंट जोड़ाई के दौरान सामग्री का प्रयोग स्टीमेट से परे होने जैसी कई अनियमितता को विधायक ने पकड़ा. ग्रामीणों के विशेष आग्रह पर विधायक ने जलदहां का जीर्णोधार करने एवं इमिलियां दलित बस्ती के पास नहर के ऊपर पुल बनाये जाने की बातें सिंचाई विभाग के अधिकारियों से कही.फोटो:- 9.नहर के पास अधिकारियों को फटकार लगाते विधायक अलाव की हुई व्यवस्था रामगढ़(कैमूर). ठंड को देखते हुए अंचलाधिकारी बासुकीनाथ सिंह ने बाजार के चौक- चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करायी है. इस दौरान सीओ ने दुर्गा चौक वबस स्टैंड आदि कई जगहों पर लकड़ी गिरवा कर अलाव जलवाया है. सीओ ने बताया कि ठंड के अनुकूल के मुताबिक बाजार में अलाव की व्यवस्था करायी गयी है. आवश्यकता पड़ने पर अलाव की व्यवस्था को और व्यापक किया जायेगा.
BREAKING NEWS
अनियमितता पर ठेकेदार पर बिफरे विधायक
अनियमितता पर ठेकेदार पर बिफरे विधायक क्षेत्र के जलदहां सीवान मौजा वितरणी पर चल रहा कार्य प्रतिनिधि, रामगढ़ (कैमूर) प्रखंड क्षेत्र के जलदहां सीवान मौजा स्थित वितरणी पांच पर चल रहे नहर के पक्कीकरण की जांच बुधवार को विधायक अशोक सिंह ने जांच की. जांच के दौरान विधायक ने पाया कि यहां मानक के अनुरूप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement