गांव की मुख्य गली में पसरा गंदा पानी, लोग परेशान गर्रा गांव की मुख्य गली से पानी निकासी की व्यवस्था नहीं प्रतिनिधि, नुआंव (कैमूर) थाना क्षेत्र के गर्रा गांव के मुख्य नाले से पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं होने से गांव की गलियों में जल जमाव व गंदगी से लोगों का चलना मुश्किल हो गया है. लोगों की मानें, तो पूर्व में इस मुख्य नाला का पानी गांव के दक्षिण स्थित एक तालाबनुमा गड्ढे में गिरता था. लेकिन, अब गड्ढे के भर जाने के कारण नाले का पानी गांव की गलियों में ही पसरा है, जिससे आने जाने-वाले लोगों को काफी परेशानी होती है.सांसद के पूर्वजों का है यह गांव यह गांव बक्सर सांसद अश्वनी कुमार चौबे के पूर्वजों का है. प्रधानमंत्री जहां देश को स्वच्छ बनाने के लिए लोगों को साफ-सफाई के लिए जागरूक कर रहे हैं, वहीं भाजपा सांसद के पूर्वजों के ही गांव में गंदगी भरी पड़ी है इसी मार्ग से जाते हैं कुल देवी के धाम इसी गंदे रास्ते से होकर लोग कुल देवी मां चंडी के धाम पूजा अर्चना को जाते हैं. मां चंडी सांसद की कुल देवी के रूप में पूजनीय हैं. उनके धाम तक पहुंचने का मार्ग तक नहीं है. हालांकि सांसद ने गांव के विकास के लिए पहल की है, लेकिन नाला के पानी की निकासी क्यों नहीं होने से परेशानी बनी हुई है. पूर्व में मोहनिया- बक्सर रोड इस गांव के बीच से होकर गुजरती थी. लेकिन, बाद में विभाग द्वारा गांव के बाहर से सड़क को निकाला गया. क्या कहते हैं बीडीओ बीडीओ विनोद कुमार प्रसाद ने कहा कि वही रास्ता पीएचसी को भी जाता है. जलजमाव से निजात के लिए मुखिया से कहा है और अपने स्तर से भी पहल होगी. जल्द ही इस समस्या को दूर कर दिया जायेगा. .फोटो:-10.गांव के मुख्य मार्ग पर पसरा गंदा पानी
BREAKING NEWS
गांव की मुख्य गली में पसरा गंदा पानी, लोग परेशान
गांव की मुख्य गली में पसरा गंदा पानी, लोग परेशान गर्रा गांव की मुख्य गली से पानी निकासी की व्यवस्था नहीं प्रतिनिधि, नुआंव (कैमूर) थाना क्षेत्र के गर्रा गांव के मुख्य नाले से पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं होने से गांव की गलियों में जल जमाव व गंदगी से लोगों का चलना मुश्किल हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement