जादू के माध्यम से लोगों को करेंगे जागरूक प्रतिनिधि, मोहनिया (सदर) चांदनी चौक से करीब 500 मीटर पूरब दक्षिणी सर्विस लेन के बगल स्थित रामेश्वर छवि गृह में सोमवार को जादूगर डीके भारत ने अपने शो का शुभारंभ किया. शुभारंभ से पहले जादूगर डीके भारत ने कहा कि जादू प्राचीन काल से चलता आ रहा है. लेकिन, यह आज के इस वैज्ञानिक युग में विलुप्त होने के कगार पर है. जादू की कला को झुठलाया नहीं जा सकता है. इस कला के माध्यम से समाज में दहेज हत्या, कन्या भ्रूण हत्या, नशे की लत से उजड़ रही लोगों की जिंदगी एवं अंधविश्वास पर कुठाराघात करते हुए लोगों को जागरूक कर रहे हैं. भ्रूण हत्या एक पाप है. यह मानवता को शर्मसार करती है. इस महापाप से लोगों को बचना होगा. आज नशा हमारे समाज की युवा पीढ़ी को बरबाद कर रही है. इस नशा की लत से हमारा समाज अंधकार व बरबादी की गर्त में समा रहा है. अपनी कला के माध्यम से इसके प्रति समाज में जागरूकता भी फैला रहे हैं. फोटो:-1.प्रेस वार्ता करते जादूगर डी.के भारत
BREAKING NEWS
जादू के माध्यम से लोगों को करेंगे जागरूक
जादू के माध्यम से लोगों को करेंगे जागरूक प्रतिनिधि, मोहनिया (सदर) चांदनी चौक से करीब 500 मीटर पूरब दक्षिणी सर्विस लेन के बगल स्थित रामेश्वर छवि गृह में सोमवार को जादूगर डीके भारत ने अपने शो का शुभारंभ किया. शुभारंभ से पहले जादूगर डीके भारत ने कहा कि जादू प्राचीन काल से चलता आ रहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement