23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ सब इंस्पेक्टरों पर कार्रवाई

आठ सब इंस्पेक्टरों पर कार्रवाई फ्लैग…. डीआइजी ए रहमान ने भभुआ थाना व एसडीपीओ ऑफिस का किया निरीक्षण अनुसंधान में लापरवाही बरतने पर डीआईजी ने की कार्रवाई प्रतिनिधि, भभुआ (सदर) भभुआ थाने के आठ सब इंस्पेक्टरों को अनुसंधान में लापरवाही व शिथिलता बरतने को लेकर डीआइजी ए रहमान ने कार्रवाई करते हुए सेंसर दिया है. […]

आठ सब इंस्पेक्टरों पर कार्रवाई फ्लैग…. डीआइजी ए रहमान ने भभुआ थाना व एसडीपीओ ऑफिस का किया निरीक्षण अनुसंधान में लापरवाही बरतने पर डीआईजी ने की कार्रवाई प्रतिनिधि, भभुआ (सदर) भभुआ थाने के आठ सब इंस्पेक्टरों को अनुसंधान में लापरवाही व शिथिलता बरतने को लेकर डीआइजी ए रहमान ने कार्रवाई करते हुए सेंसर दिया है. रविवार को डीआइजी ने भभुआ थाना व एसडीपीओ ऑफिस का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई कांडों के अनुसंधान में लापरवाही व शिथिलता पाये जाने पर आठ सब इंस्पेक्टर संजीत कुमार, अविनाश कुमार, संदीप कुमार, पंकज कुमार, देवकांत सिन्हा, विदेंश्वरी सिंह, ओम प्रकाश सिंह व गंगा राम पर दंडात्मक कार्रवाई करते हुए सेंसर कर दिया. वहीं डीएसपी ऑफिस के निरीक्षण में पाया कि ऑफिस द्वारा कार्यों का निष्पादन ठीक ढंग से नहीं किया गया है, जबकि भभुआ थाने के निरीक्षण के बाद थानाध्यक्ष के कार्य व थाने की उपलब्धि पर संतोष प्रकट करते हुए उनकी सराहना की. प्राचीन मूर्तियों पर चौकसी बरतने का निर्देश सूबे में प्राचीन अष्ट धातुओं की मूर्तियों पर चोरों की पड़ रही नजर पर कैमूर जिले की पुलिस को भी सतर्क रहने की जरूरत है. इसके लिए पुलिस जिले के मंदिरों व अति प्राचीन अष्ट धातुओं की मूर्तियों को चिन्हित कर सुरक्षा के लिए लगातार गश्ती के साथ वहां चौकीदार की प्रतिनियुक्ति करने को कहा है, ताकि पंडों पुजारियों के भेष में घूम रहे शातिर चोर लोकल लिंक की मदद से अपने उद्देश्य में सफल न हों. रविवार को भभुआ नगर थाने की रिव्यू समीक्षा के दौरान कैमूर पहुंचे शाहाबाद रेंज के डीआइजी एरहमान ने उच्चाधिकारियों को निर्देश देते उक्त बातें कहीं.मोहनिया डीएसपी को दी गयी धमकी की जांच एसपी करेंगीमोहनिया डीएसपी मनोज राम को मोबाइल पर दी गयी धमकी के संबंध में डीआइजी ने बताया कि मामला काफी गंभीर है और एसपी के अवकाश पर से लौटने के बाद उन्हें इस मामले को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है. उन्होंने धमकी के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिस अवर निरीक्षक के मोबाइल से डीएसपी को धमकी दी गयी थी, वह मोबाइल नंबर उसका न होकर उसकी पत्नी का था. मामला जो भी हो जांच होने के बाद ही स्पष्ट रूप से इसके बारे में पता चलेगा व जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इस पर कार्रवाई की जायेगी. निरीक्षण के पहले भभुआ नगर थाने की समीक्षा करने पहुंचे डीआइजी को सर्व प्रथम नगर थाने में हवलदार राम बहादुर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पुलिस जवानों द्वारा सलामी दी गयी. डीआइजी के समीक्षा रिव्यू के दौरान प्रभारी एएसपी सह मुख्यालय डीएसपी दिलीप कुमार झा, एएसपी नक्सल अभियान राजीव रंजन सहित नगर थाने के तमाम पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. फोटो:-4.थाने का निरीक्षण करते डीआइजी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें