23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दतुअन लाने जा रहे छात्र को मारपीट कर किया घायल

दतुअन लाने जा रहे छात्र को मारपीट कर किया घायल पिटाई से युवक का जबड़ा टूटा, मामला दर्ज भभुआ(सदर). शुक्रवार की सुबह घर से दतुअन खरीदने साथी संग निकले एक छात्र की कुछ बदमाश युवकों ने लाठी-डंडे से पिटाई कर दी. बदमाशों की पिटाई से छात्र का जबड़ा टूट गया और वह गंभीर रूप से […]

दतुअन लाने जा रहे छात्र को मारपीट कर किया घायल पिटाई से युवक का जबड़ा टूटा, मामला दर्ज भभुआ(सदर). शुक्रवार की सुबह घर से दतुअन खरीदने साथी संग निकले एक छात्र की कुछ बदमाश युवकों ने लाठी-डंडे से पिटाई कर दी. बदमाशों की पिटाई से छात्र का जबड़ा टूट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जाता है कि वार्ड नंबर 10 चकबंदी रोड का रहने वाला व इंटर के छात्र आशीष पांडेय(16 वर्ष) अपने एक दोस्त इमरान अली के साथ दतुअन खरीदने सुबह आठ बजे एकता चौक की ओर जा रहा थे. इसी दौरान पोस्ट ऑफिस गली के समीप कुछ बदमाश युवकों ने पुरानी रंजिश को लेकर उसे पकड़ लिया और गली में ले जाकर लाठी-डंडे से पटने लगे. युवकों की पिटाई से छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद सभी युवक वहां से भाग खड़े हुए. इसके बाद घायल युवक अपने साथी के सहयोग से अस्पताल पहुंचा, जहां उसका इलाज चिकित्सकों द्वारा किया गया. इस मामले में घायल युवक द्वारा स्थानीय नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें भगवानपुर निवासी पवन पांडेय, पोस्ट ऑफिस गली के बिट्टू सैनी, अपरिचित मिश्रा सहित अन्य को आरोपित बनाया गया है. पुलिस आवेदन पर जांच में जुटी हुई है……………..फोटो……………4.मारपीट में घायल भूमि विवाद में महिलाओं को पीटा भभुआ(सदर). भूमि विवाद को लेकर कुछ लोगों ने एक वृद्ध महिला व उसकी बेटी की शुक्रवार को पिटाई कर दी. पिटाई से दोनों जख्मी हो गयीं. जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के भदारी गांव की 65 वर्षीय महिला कलवासी देवी व उसकी बेटी सवित्रा देवी की डेढ़ डिसमिल जमीन को लेकर वृद्ध महिला के जेठ पारस गोसाई उनके बेटे विजय गोसाईं व गोतनी मालती देवी ने मारपीट कर घायल कर दिया. लोगों की पिटाई से दोनों महिला घायल हो गई और उनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. इस मामले में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. कोर्ट के बाहर भिड़े बाप-बेटे वर्षों से कोर्ट में चल रहा था भरण पोषण का मामला भभुआ(सदर). भरण-पोषण का मामला कोर्ट में होने के बावजूद इसकी तारीख के दिन शुक्रवार को इस मामले में पिता-पुत्र कोर्ट के बाहर ही भिड़ गये. इस जबरदस्त मारपीट में दोनों घायल हो गये.जानकारी के अनुसार, भरण पोषण को लेकर वार्ड नंबर 12 के विजेंद्र कुमार सिंह और रीता देवी के बीच दो वर्षों से कोर्ट में विवाद चल रहा है. शुक्रवार को इस मामले में कोर्ट ने तारीख दे रखी थी. तारीख को लेकर दोनों पक्ष के लोग कचहरी में जुटे हुए थे. इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच कचहरी के बाहर मवेशी अस्पताल के पास दोपहर 3 बजे मारपीट होने लगी. मारपीट में पिता विजेंद्र कुमार सिंह का सिर फट गया. पिता की पिटाई से बेटा अभय कुमार भी घायल हो गया. घटना के बाद दोनों पक्ष स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंचे, जहां नगर थाने की पुलिस ने दोनों पक्ष का आवेदन प्राप्त कर उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया……………..फोटो…………..12.घायल का इलाज करते चिकित्सक …………………………………….

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें